मौसम विभाग का 9 जिलों के लिए Yellow Alert जारी
वहीं मौसम विभाग ने 9 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। राजस्थान के इन जिलों में जयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, अलवर, अजमेर, भरतपुर, सीकर, चित्तौड़गढ़, नागौर जिलों में कहीं-कहीं तेज सतही हवाएं 20-30 KMPH की गति से चलने की संभावना है। इसके साथ मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। यह भी पढ़ें – Electricity Bill : बिजली बिल में फ्यूल सरचार्ज पर आया नया अपडेट, ऊर्जा मंत्री ने कहीं बड़ी बात बूंदी जिले का बरधा बांध छलका
जीहां, काफी तरसाने के बाद अब प्रदेश में मेघ मेहरबान होने लगे हैं। शनिवार को हाड़ौती के साथ ही भीलवाड़ा, बीकानेर में झमाझम
बारिश हुई। कोटा में दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को रिमझिम बारिश हुई। बूंदी जिले का बरधा बांध छलक उठा। कोटा के सुनेल में 60 मिमी, भीलवाड़ा में 32 मिमी बरसात हुई।
बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम बढ़ रहा आगे
बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम अब आगे बढ़ रहा है। सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में रविवार व सोमवार को मेघ मेहरबान रहेंगे। इस दौरान कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।