जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, 90 मिनट में इन 15 जिलों में झमाझम बारिश की संभावना

Weather Update : मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार 90 मिनट में राजस्थान के 15 जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है।

जयपुरOct 24, 2024 / 03:57 pm

Sanjay Kumar Srivastava

File Photo

Weather Update : राजस्थान में मानसून की बारिश जारी है। मौसम विभाग ने आज गुरुवार को डबल अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार 90 मिनट में राजस्थान के 15 जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 5 जिलों के लिए Orange Alert जारी किया है। जिसमें झुंझुनूं, जयपुर (उत्तर-पूर्वी), टोंक, दौसा, करौली जिले में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ माध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। साथ ही कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। वहीं 10 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। इन 10 जिलों में भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, अलवर, बूंदी, कोटा, झालावाड़, नागौर, सीकर, चूरू जिले शामिल हैं। यहा पर 90 मिनट में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

3-4 दिन और सक्रिय रहेगा मानसून

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में 3-4 दिन मानसून सक्रिय रहने और मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : OPS पर नया अपडेट, सरकारी शिक्षक एकसुर में बोले- UPS करें रद्द

धौलपुर के राजाखेड़ा में 9 इंच बारिश दर्ज

राजस्थान में बीते 24 घंटे में जल संसाधन विभाग ने बारिश का आंकड़ा जारी किया है। एक स्थान पर अत्यंत भारी और 50 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। भरतपुर और धौलपुर जिले में बारिश का जोर रहा। धौलपुर के राजाखेड़ा में 9 इंच बारिश दर्ज की गई।

मौसम के प्रभाव से होगी दिक्कतें

मौसम विभाग ने कहा मौसम का प्रभाव खतरा भरा रहेगा। निचले इलाकों में जलभराव की संभावना है। नदी, बरसाती नालों में अचानक पानी की आवक बढ़ाने की संभावना है। सड़कों, अंडरपासों में में जलभराव होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने आम जनता को चेताया

मौसम विभाग ने आम जनता को चेताते हुए कहा कि मेघकर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेना चाहिए। पेड़ों के नीचे बिल्कुल भी शरण न लें। मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : 20 सितम्बर को पूरे राजस्थान में राज्य कर्मचारी करेंगे विरोध-प्रदर्शन, जानें क्यों नाराज हैं?

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, 90 मिनट में इन 15 जिलों में झमाझम बारिश की संभावना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.