3-4 दिन और सक्रिय रहेगा मानसून
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में 3-4 दिन मानसून सक्रिय रहने और मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। यह भी पढ़ें – Rajasthan News : OPS पर नया अपडेट, सरकारी शिक्षक एकसुर में बोले- UPS करें रद्द धौलपुर के राजाखेड़ा में 9 इंच बारिश दर्ज
राजस्थान में बीते 24 घंटे में जल संसाधन विभाग ने बारिश का आंकड़ा जारी किया है। एक स्थान पर अत्यंत भारी और 50 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। भरतपुर और धौलपुर जिले में बारिश का जोर रहा। धौलपुर के राजाखेड़ा में 9 इंच बारिश दर्ज की गई।
मौसम के प्रभाव से होगी दिक्कतें
मौसम विभाग ने कहा मौसम का प्रभाव खतरा भरा रहेगा। निचले इलाकों में जलभराव की संभावना है। नदी, बरसाती नालों में अचानक पानी की आवक बढ़ाने की संभावना है। सड़कों, अंडरपासों में में जलभराव होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने आम जनता को चेताया
मौसम विभाग ने आम जनता को चेताते हुए कहा कि मेघकर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेना चाहिए। पेड़ों के नीचे बिल्कुल भी शरण न लें। मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।