राजस्थान के उत्तरी भागों से होकर गुजर रही है मानसून ट्रफ लाइन
आज 13 जुलाई को मानसून ट्रफ लाइन राजस्थान के उत्तरी भागों (श्रीगंगानगर) से होकर गुजर रही है। आज एक बार फिर बीकानेर,
जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में माध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण पश्चिम बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें – रेलवे की नई सुविधा, राजस्थान से चलने वाली 16 ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोच बढ़ाए गए खुशखबर, बांध का जलस्तर अब 310.21 आरएल मीटर हुआ
बीते 24 घंटे में श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ एरिया में 40 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार वैसे 12 जुलाई तक राजस्थान में 102.4 मिमी बारिश होती है। पर इस बार अब तक 12 फीसद अधिक बारिश हुई है। यानि की 12 जुलाई तक 114.3 मिमी बारिश हुई। यह
मानसून राजस्थान के लिए अब तक अच्छा साबित हो रहा है। बारिश के बाद बीसलपुर बांध में एक ही रात में 12 सेंटीमीटर पानी आया है। बांध का जलस्तर अब 310.21 आरएल मीटर हो गया है।