मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले चौबीस घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से हिमालय के क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। लेकिन राजस्थान में इसका असर नहीं होने से बादल छाए रहने के आसार है। जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी। हालांकि बर्फबारी के बाद हवाएं चलने से शेखावाटी में अगले सप्ताह से सर्दी तेज हो जाएगी।
Weather News : राजस्थान में इस सप्ताह ऐसा रहेगा मौसम
इन जिलों में 10 डिग्री से कम न्यूनतम तापमान
जगह : न्यूनतम तापमान
भीलवाड़ा : 9.2
वनस्थली(टोंक) : 9.5
अलवर : 9.4
पिलानी(झुंझुनूं) : 9.3
सीकर : 8
डबोक : 9.6
चूरू : 7
चित्तौडगढ़ : 7.6
संगरिया (हनुमानगढ़) : 8.7
अलवर : 8.2
फतेहपुर : 5.7 डिग्री
करौली : 8.2
माउंट आबू : 9.9