11 दिसंबर को 5 जिलों में कोल्ड वेव का Yellow Alert
मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। जिस वजह से हवा की गति तेज है, जिस वजह से राजस्थान में सर्दी बढ़ गई है। 9 से 11 दिसंबर तक प्रदेश में कोल्ड वेव चलने की चेतावनी जारी की गई है। 11 दिसंबर को 5 जिलों में कोल्ड वेव का असर रहेगा। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने Yellow Alert जारी किया है। यह भी पढ़ें
Rajasthan News : सीबीएसई का नया आदेश, वर्ष 2025 से जारी नहीं करेगा माइग्रेशन की हार्डकॉपी
11 शहरों में रहा सीजन का सबसे कम तापमान
राजस्थान में शनिवार 7 दिसम्बर को 11 शहरों में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। जयपुर में तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर में शाम 8 बजे से सुबह 7 बजे तक सर्द हवाएं चल रहीं थी। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाडमेर में 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज किया गया। यह भी पढ़ें
Rajasthan News : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने DEO को दिए निर्देश, विद्यार्थियों को जल्द मिलेंगे टैबलेट
इन जिलों में चलेगी कोल्ड वेव
9 दिसम्बर – हनुमानगढ़10 दिसम्बर – चूरू, झुंझुनूं,
11 दिसम्बर – हनुमानगढ़, चूरू, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, सीकर।
यह भी पढ़ें