Rajasthan Weather Update : मौसम लगातार अपना मिजाज बदल रहा है। कभी बारिश तो कभी कड़ाके ठंड के कहर से पूरा राजस्थान परेशान है। 11 जनवरी के राजस्थान मौसम अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री गिरावट दर्ज की गई। आज राजस्थान का सबसे ठंडा शहर सीकर दर्ज किया गया। सीकर में आज – 0.5 डिग्री तापमान था। उसके बाद सबसे कम तापमान में राजस्थान का चूरू 1 डिग्री, अलवर, पिलानी 2.2 डिग्री सेल्सियस शामिल है। राजस्थान में सर्दी के मौसम ने जनता की हालत खराब कर दी है। मौसम विभाग का अपडेट है कि राजस्थान के शेखावाटी व आस-पास के इलाकों में आगामी दो-तीन दिन शीतलहर व पाला जमने की संभावना है।
आने वाले 2-3 दिन
राजस्थान के 6 जिलों में हालात काफी खराब रहेगी। चूरू, सीकर, झुंझुनू, अलवर, हनुमानगढ़, करोली जिलों में आगामी 2-3 दिन शीतलहर और अति शीत लहर की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में कहीं-कहीं 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने व सुबह के समय पाला जमा होने प्रबल संभावना है।
राजस्थान के इन जिलों में छाएगा घना कोहरामौसम विभाग का अपडेट है कि आगामी 2 दिन उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं मध्यम दर्जे का कोहरा व गंगानगर हनुमानगढ़ जिलों में शीत दिन भी दर्ज होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में आसमान साफ रहने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें –
Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction, 23 जिलों में होगी झमाझम बारिश और ओलावृष्टिजयपुर में मौसम कैसा रहेगा?जयपुर में बुधवार को सर्दी से राहत मिली। सुबह सर्द हवा से ठिठुरन रही। इसके बाद दोपहर को धूप निकलने पर राहत मिली। शाम को फिर से सर्दी ने असर दिखाया। जयपुर में करीब सात दिन बाद सर्दी का असर कम रहा। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शुक्रवार सेे जयपुर का मौसम साफ रहेगा।
यह भी पढ़ें –
IMD Weather Alert : मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, 2 दिन तक बारिश और ओलावृष्टि संभव