मौसम केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार जैसलमेर, आंशिक बाड़मेर, जोधपुर जिले के बाद अब मानसून गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जालोर, पाली और सिरोही के कुछ हिस्सों से मानसून विदा हो गया है। राजस्थान के करीब आधे हिस्से से मानसून की विदाई हो गई है।
इसी के साथ बारिश की गतिविधियां कम होने से राज्य में दिन का तापमान बढ़ गया है। चार शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक पहुंच गया है। गंगानगर और बीकानेर में दिन का तापमान 40.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसी प्रकार फलौदी में 40.4, फतेहपुर में दिन का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री दर्ज किया गया।
इधर, गुरुवार से राजस्थान के पूर्वी और दक्षिण हिस्सों में बारिश का दौर शुरू होगा, जो 29 सितंबर तक जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बुधवार को 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कोटा-झालावाड़ में बारिश
कोटा व झालावाड़ जिले में बुधवार को तेज बारिश हुई। बारिश के चलते सड़कों पर पानी बह निकला। इससे गर्मी व उमस से परेशान लोगों को राहत मिली। कोटा शहर में स्टेशन क्षेत्र में शाम को तेज बारिश हुई। इससे गर्मी से राहत मिली, जबकि नए कोटा क्षेत्र में दिन में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। झालावाड़ जिले के रटलाई, बकानी व मनोहरथाना कस्बे में आधा घंटे तक तेज बारिश होने से सड़कों पर पानी बह निकला। इन दिनों फसल कटाई का दौर चल रहा है। ऐसे खेतों में किसानों की फसल कटी होने से फसल के खराब होने की आशंका है।