scriptWeather Update : अगले चार दिन कहां-कहां होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग नया अपडेट | Weather Update IMD Alert Rajasthan Monsoon Break torrential rain for next 4 days Meteorological Department released new Forecast | Patrika News
जयपुर

Weather Update : अगले चार दिन कहां-कहां होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग नया अपडेट

Rajasthan Monsoon Update : मौसम करवटें बदल रहा है। राजस्थान में अगस्त के बचे चार दिन किन जिलों में बारिश होगी जानें। मौसम विभाग का अलर्ट है कि अब सितम्बर के पहले वीक में बारिश का दौर शुरू होगा।

जयपुरAug 27, 2023 / 01:40 pm

Sanjay Kumar Srivastava

weather_alert_8.jpg

Rajasthan Monsoon Update

Rajasthan Latest monsoon Update : राजस्थान में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। जुलाई और फिर 23 अगस्त तक जहां मानसून राजस्थान में सक्रिय था। अब उसकी दिशा बदल गई है। मानसून ट्रफ लाइन हिमालय की तलहटी की तरफ घूम गई है। उसके बाद से तो ऐसा लग रहा है कि मानसून राजस्थान से चला गया है। अगस्त महीने के बस चार ही दिन बाकी हैं। इन चार दिन मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के किसी भी जिले में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। मौसम शुष्क हो गया है। अगर कहीं किसी जिले में बारिश हुई तो सिर्फ लोकल स्तर हुए मौसम में बदलाव की वजह से होगा। पर मौसम विज्ञानियों ने बताया है कि 1 सितम्बर से 7 सितम्बर के बीच राजस्थान में मानसून वापसी कर सकता है। कई जिलों में कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश होगी। पर उसके बार उम्मीद है कि राजस्थान में मानसून सक्रिय हो जाए।


जयपुर का मौसम आज और कल, जानें

जयपुर का मौसम आज और कल कैसा रहेगा। जयपुर में आज रविवार को भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। बार बार सूरज निकलता है। फिर छिप जाता है। बादल-सूरज में नूराकुश्ती चल रही है। बावजूद इसके बारिश कोई संभावना नही है। पर छुटपुट बारिश हो जाए तो कहा नहीं जा सकता है। दोपहर 1.15 P.M. पर जयपुर का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस है। वैसे जयपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। कल 28 अक्टूबर को जयपुर का मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें – Weather Update : राजस्थान में 26-31 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम, कब होगा मानसून एक्टिव जानें

सितंबर में भी बारिश सामान्य से कम रहने के आसार – मौसम वैज्ञानिक

मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि राजस्थान सहित देश में अगस्त के बाद अब सितंबर में भी बारिश सामान्य से कम रहने के आसार बन रहे हैं। इसके म्याने है कि ये मानसून सीजन (30 सितंबर तक) सामान्य कम बारिश के साथ खत्म होगा। औसतन 94 फीसद से 106 फीसद बारिश को सामान्य श्रेणी में माना जाता है।

अगस्त-सितंबर में सामान्य से कम बारिश की आशंका – IMD Alert

भारतीय मौसम विभाग भी अगले हफ्ते सितंबर के लिए अपना पूर्वानुमान जारी करने वाला है। हालांकि आईएमडी ने जुलाई के आखिर में मिड-मानसून पूर्वानुमान में अगस्त-सितंबर में सामान्य से कम बारिश की आशंका जताई थी।

अब तक 18 फीसदी अधिक बारिश बरसात

राजस्थान में मानसून के आंकड़ों के अनुसार अभी तक सामान्य से 18 फीसदी ज्यादा पानी बरस चुका है। मानसून सीजन में 1 जून – 26 अगस्त के बीच वैसे तो औसत बारिश 353.7 M.M. होती है पर अभी तक अब तक 415.7MM बारिश हो चुकी है।

यह भी पढ़ें – Weather Update : मानसून पर मौसम अलर्ट, अब 1-7 सितम्बर को होगी कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश

Hindi News / Jaipur / Weather Update : अगले चार दिन कहां-कहां होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग नया अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो