जयपुर का मौसम आज और कल, जानें
जयपुर का मौसम आज और कल कैसा रहेगा। जयपुर में आज रविवार को भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। बार बार सूरज निकलता है। फिर छिप जाता है। बादल-सूरज में नूराकुश्ती चल रही है। बावजूद इसके बारिश कोई संभावना नही है। पर छुटपुट बारिश हो जाए तो कहा नहीं जा सकता है। दोपहर 1.15 P.M. पर जयपुर का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस है। वैसे जयपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। कल 28 अक्टूबर को जयपुर का मौसम शुष्क रहेगा।
यह भी पढ़ें – Weather Update : राजस्थान में 26-31 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम, कब होगा मानसून एक्टिव जानें
सितंबर में भी बारिश सामान्य से कम रहने के आसार – मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि राजस्थान सहित देश में अगस्त के बाद अब सितंबर में भी बारिश सामान्य से कम रहने के आसार बन रहे हैं। इसके म्याने है कि ये मानसून सीजन (30 सितंबर तक) सामान्य कम बारिश के साथ खत्म होगा। औसतन 94 फीसद से 106 फीसद बारिश को सामान्य श्रेणी में माना जाता है।
अगस्त-सितंबर में सामान्य से कम बारिश की आशंका – IMD Alert
भारतीय मौसम विभाग भी अगले हफ्ते सितंबर के लिए अपना पूर्वानुमान जारी करने वाला है। हालांकि आईएमडी ने जुलाई के आखिर में मिड-मानसून पूर्वानुमान में अगस्त-सितंबर में सामान्य से कम बारिश की आशंका जताई थी।
अब तक 18 फीसदी अधिक बारिश बरसात
राजस्थान में मानसून के आंकड़ों के अनुसार अभी तक सामान्य से 18 फीसदी ज्यादा पानी बरस चुका है। मानसून सीजन में 1 जून – 26 अगस्त के बीच वैसे तो औसत बारिश 353.7 M.M. होती है पर अभी तक अब तक 415.7MM बारिश हो चुकी है।
यह भी पढ़ें – Weather Update : मानसून पर मौसम अलर्ट, अब 1-7 सितम्बर को होगी कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश