जयपुर

Weather Update : राजस्थान में जमकर बरसे मेघ, कालीसिंध बांध के दो गेट खोले, अति भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान के कई जिलों में शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। जयपुर में दिनभर आसमां में बादलों ने डेरा डाले रखा।

जयपुरAug 02, 2024 / 09:27 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजस्थान के कई जिलों में शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। जयपुर में दिनभर आसमां में बादलों ने डेरा डाले रखा। मानसरोवर, झालाना, जेएलएनमार्ग, टोंक रोड, सीकर रोड सहित अन्य जगहों पर बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना रहा। जलभराव की स्थिति नहीं हुई।
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, झारखंड के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र बन गया है। इसके अगले 48 घंटों में और तीव्र होने तथा मध्यप्रदेश से होकर राजस्थान की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। लो प्रेशर के प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में तीन अगस्त से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
तंत्र का सर्वाधिक प्रभाव 4-5 अगस्त को राज्य के दक्षिणी-पूर्वी व पश्चिमी भागों में होने की प्रबल संभावना है। कोटा, उदयपुर संभाग में चार अगस्त को कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश व एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश (200 एमएम से अधिक) होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान जयपुर, अजमेर, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में चार से छह अगस्त के दौरान कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

शनिवार को यहां के लिए अलर्ट

शनिवार को जयपुर, बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और सवाई माधोपुर में भारी बारिश की संभावना है। रविवार को अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पाली अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, जालोर, जोधपुर, नागौर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

झमाझम बारिश का दौर, नदी-नाले उफने, कालीसिंध बांध के दो गेट खोले

हाड़ौती अंचल में सावन की झड़ी लगी हुई है। झालावाड़ जिले के कालीसिंघ बांध के दो गेट एक-एक मीटर खोलकर 3903 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। पार्वती नदी में शाम को फिर उफान आने से कोटा-श्योपुर मार्ग बंद हो गया। चम्बल नदी में उफान से पहले से ही खातौली-सवाईमाधोपुर मार्ग बंद पड़ा है। बारां जिले में पिछले दो दिन से बारिश का दौर जारी है। भंवरगढ़ बोरेन मार्ग पर स्थित तेलिया खाळ की रपट पर उफान आने से मार्ग चार घंटे अवरूद्ध रहा। बूंदी जिले में दिनभर रुक-रुक कर रिमझिम बारिश होती रही। इधर जोधपुर, बीकानेर, नागौर, पाली, जालोर, सिरोही समूचे मारवाड़ में हल्की से लेकर भारी बारिश हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक अजमेर में 59, भीलवाड़ा में 76, सीकर में 19, कोटा में 29, चित्तौड़गढ़ में 30, फलौदी में 14.8, श्रीगंगानगर में 70.8, बारां में 49, माउंटआबू में 48, सांगारिया में 96, झालवाड़ के रायपुर में 28, सुनेल में 46, पचपहाड़ में 49, बीकानेर में 29, नागौर में 92, खींवसर में 97, रियांबड़ी में 105, मेड़ता में 91 मिमी पानी बरसा।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : राजस्थान में जमकर बरसे मेघ, कालीसिंध बांध के दो गेट खोले, अति भारी बारिश का अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.