जयपुर

राजस्थान में आज भी होगी भारी बारिश, इन 22 जिलों के लिए चेतावनी जारी

कोटा, झालावाड, टोंक सहित आसपास की जगहों पर बाढ़ के हालात। राजधानी जयपुर में मंगलवार को हल्की बूंदाबादी होने के साथ ही ठंडी हवाओं के चलने से मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटे में कोटा संभाग में तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा।

जयपुरAug 23, 2022 / 12:46 pm

Santosh Trivedi

बंगाली की खाड़ी में सक्रिय तंत्र के असर से एक बार फिर मानसून की मूसलाधार बारिश का दौर हाड़ौती अंचल समेत अन्य जगहों पर हावी है। कोटा, झालावाड, टोंक सहित आसपास की जगहों पर बाढ़ के हालात होने से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही जलभराव से आमजन के लिए राहत कार्य जारी है। राजधानी जयपुर में मंगलवार को हल्की बूंदाबादी होने के साथ ही ठंडी हवाओं के चलने से मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटे में कोटा संभाग में तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा।

कल भी भारी बारिश के आसार
प्रदेश में बुधवार तक भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। यहां निम्न दबाव के चलते मानसून प्रभावी है। आज और कल झालावाड़, प्रतापगढ़ और बारां में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। कोटा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, पाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, अजमेर, जयपुर, दौसा, करौली, अलवर, सीकर, नागौर, बीकानेर, जोधपुर में चार इंच से ज्यादा बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।

 

यह भी पढ़ें : कल तीन जिलों में बरसात का रेड और 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

 

चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
कोटा बैराज बांध से चंबल में हो रही पानी की आवक से चंबल नदी का जलस्तर 165.2 मीटर पर पहुंच गया है। चंबल नदी में खतरे का स्तर 165 मीटर है। आसपास की जगहों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

बीसलपुर बांध में तेजी से बढ़ रहा जलस्तर
जयपुर सहित अन्य जिलों की पेयजल आपूर्ति वाले बीसलपुर बांध में तेजी से जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है। इस सीजन में पहली बार त्रिवेणी नदी 7.30 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है। भीलवाड़, चित्तौड़, टांक सहित आसपास की जगहों से हो रही बारिश से बांध का आज का जलस्तर बढ़कर 313.65 आरएल मीटर दर्ज किया गया। ढाई नदी 3.30 मीटर, खारी नदी का गेज 1.05 मीटर तक दर्ज किया गया। कल शाम से लेकर आज सुबह तक बांध में 43 सेंटीमीटर पानी दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में आज भी होगी भारी बारिश, इन 22 जिलों के लिए चेतावनी जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.