फसलों को नुकसान होने की आशंका:
केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही एक परिसंचरण तंत्र आंध्र प्रदेश तट पर बना हुआ है। वहीं वातावरण के निचले स्तरों में ट्रफ लाइन तेलंगाना, विदर्भ, उत्तरप्रदेश से गुजर रही है। आगामी दिनों में यह राजस्थान की ओर शिफ्ट होगी। जिसके असर से बारिश बढ़ेगी। बारिश से फसलों को नुकसान होने की आशंका है।
बांध का एक गेट खोलकर निकासी शुरू:
झालावाड़ जिले के भीमसागर कस्बे समेत समूचे क्षेत्र में दो दिन से जारी बारिश के दौर बाद किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों की पक्की पकाई फसल नष्ट होने किसान चिंतित नजर आने लगे हैं। क्षेत्र के बन्या, आतरवाड़ा, भतवासी समेत समूचे क्षेत्र में खेतों में जल भराव होने किसानों की सोयाबीन फसल भीगने नुकसान के आसार नजर आने लगे है। वहीं शुक्रवार सुबह भीमसागर बांध के कैचमेंट क्षेत्र में हो रही बारिश के बाद उजाड़ नदी में पानी की आवक होने से भीमसागर बांध का एक गेट आधा फीट खोलकर करीब 450 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई है। बांध स्थल पर दो दिन की बारिश 42 एमएम दर्ज की गई है।