मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, सवाईमाधोपुर, टोंक में तूफान का असर रहेगा। ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कोटा संभाग में भारी बारिश की संभावना है। शेष जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
बिपरजाॅय ने छोड़ा मारवाड़, अब बूंदी व सुवाईमाधोपुर में रेड अलर्ट IMD Red Alert
प्रदेश में कहां क्या हालात
■ पाली में जयपुर-अहमदाबाद हाइवे सोमवार सुबह करीब 18 की व्यवस्था करवाई। घंटे बाद सुचारू हो पाया।
■ पाली के पावा और मोडू गांव में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने लोगों को रेस्क्यू किया।
■ सांचौर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन का संकट गहराया। हालांकि, प्रशासन व सामाजिक संगठनों ने भोजन के पैकेट्स की व्यवस्था करवाई
■ बूंदी जिले के उगेन गांव में पानी घुस गया। नैनवां क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से कनक सागर तालाब की पाल क्षतिग्रस्त हो गई। नैनवां उपखण्ड के उगेन गांव में घरों में पानी घुस गया।
■ पुष्करः 52 घाटों की आंतरिक परिक्रमा बंद।