scriptWeather Update : डीप डिप्रेशन से होगी भारी बारिश, जानें 9-10-11-12-13 सितम्बर को कैसा रहेगा मौसम | Weather Update Deep Depression Cause Heavy Rain know What Rajasthan Weather on 9-10-11-12-13 September IMD | Patrika News
जयपुर

Weather Update : डीप डिप्रेशन से होगी भारी बारिश, जानें 9-10-11-12-13 सितम्बर को कैसा रहेगा मौसम

Weather Update : मौसम बहुत तेजी से बदल रहा है। डिप्रेशन बन चुका है। अब उसे तीव्र होकर ​डीप डिप्रेशन बनने की संभावना है। इसके बाद राजस्थान में ​एक बार फिर झमाझम बारिश होने की संभावना है। जानें 9-10-11-12-13 सितम्बर को कैसा रहेगा मौसम।

जयपुरSep 08, 2024 / 06:56 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Deep Depression Cause Heavy Rain know What Rajasthan Weather on 9-10-11-12-13 September IMD

File Photo

Weather Update : मौसम बहुत तेजी से बदल रहा है। राजस्थान में ​एक बार फिर झमाझम बारिश होने की संभावना है। 9-10-11-12-13 सितम्बर को कैसा रहेगा मौसम इसके जवाब में मौसम विभाग का नया Prediction आया है। जिसमें बताया है कि परिसंचरण तंत्र आज राजस्थान के मध्य भागों के ऊपर स्थित है। सतह से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तृत है। बंगाल की खाड़ी में बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र (WML) आज तीव्र होकर अवदाब (Depression) बन चुका है। इसके आने वाले 24 घंटे में उड़ीसा, पश्चिम बंगाल की ओर आगे बढ़ाने तथा तीव्र होकर ​डीप डिप्रेशन बनने की संभावना है। 9 सितंबर को भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के अधिकांश भागों में मेघगर्जन के साथ माध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। 10-11 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मध्यम बारिश जारी रहने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 12-13 सितंबर को भारी बारिश की गतिविधियों में पुन: बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है।

7 सितंबर तक 613.21 मिमी बारिश दर्ज

राजस्थान में मानसून की बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लगातार एक के बाद एक एक्टिव हुए मानसून सिस्टम की वजह से जून से लेकर 7 सितंबर तक जमकर बारिश हुई। आंकड़ों के अनुसार 1 जून से लेकर अभी तक राज्य में बारिश सामान्य से 60 फीसदी अधिक हो चुकी है। राज्य में 1 जून से अभी तक सामान्य बारिश 417.46 है। सात सितंबर तक 613.21 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
यह भी पढ़ें –

Holiday : अजमेर में सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित, आदेश जारी

पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश कठूमर में हुई

बीते 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर तथा पूर्वी राजस्थान में अधिकाश स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश हुई। अलवर, भरतपुर, करौली, सिरोही, झालावाड़, बूंदी, बारां व टोंक जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश कठूमर (अलवर) में 113 M.M. व पश्चिमी राजस्थान के सोजत (पाली) में 40 M.M. बारिश दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें –

Video : क्या अजमेर डूब जाएगा! भारी बारिश का है अलर्ट

सबसे अधिक तापमान फलोदी में दर्ज

बीते 24 घंटे में राजस्थान में सबसे अधिक तापमान 36.6 डिग्री फलोदी तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री बीकानेर में दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें –

खेत में पैदा हो रही है बिजली, निगम को बेचकर नीलू गुप्ता कमा रहीं जबरदस्त लाभ, जानें कैसे

Hindi News/ Jaipur / Weather Update : डीप डिप्रेशन से होगी भारी बारिश, जानें 9-10-11-12-13 सितम्बर को कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो