कई जिलों में होगी बारिश
मौसम केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया, 15 अक्टूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसकी वजह से करीब चार दिन राजस्थान के कई जिलों में बारिश होगी।
गिरेगा तापमान, बढ़ेगी सर्दी
मौसम विज्ञानियों को मानना है कि इन तीन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से उत्तर भारत में सीजन की पहली बर्फबारी होने की भी संभावना है। इन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के जाने के बाद उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवाओं में ठंडक बढ़ जाएगी। जिससे राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू में तापमान में भारी गिरावट आएगी। तापमान में यह गिरावट 20 अक्टूबर के बाद देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें – Weather Update : बारिश पर बड़ा अपडेट, अब 7 दिन का मौसम अलर्ट जारी
बीते 24 घंटे में राजस्थान के शहरों का तापमान जानें शहर – अधिकतम – न्यूनतम
सीकर – 34.5 – 17.0
सिरोही – 32.8 – 17.2
करौली – 36.9 – 17.9
उदयपुर – 33.4 – 18.1
भीलवाड़ा – 35.6 – 18.8
हनुमानगढ़ – 35.1 – 19.0
बारां – 36.7 – 19.9
पिलानी – 37.7 – 20.2
गंगानगर – 35.0 – 20.5
चित्तौड़गढ़ – 35.2 – 20.5।
यह भी पढ़ें – weather update e : राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, इन 4 शहरों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से रहा कम
यह भी पढ़ें – Weather Update : बारिश पर बड़ा अपडेट, अब 7 दिन का मौसम अलर्ट जारी
बीते 24 घंटे में राजस्थान के शहरों का तापमान जानें शहर – अधिकतम – न्यूनतम
सीकर – 34.5 – 17.0
सिरोही – 32.8 – 17.2
करौली – 36.9 – 17.9
उदयपुर – 33.4 – 18.1
भीलवाड़ा – 35.6 – 18.8
हनुमानगढ़ – 35.1 – 19.0
बारां – 36.7 – 19.9
पिलानी – 37.7 – 20.2
गंगानगर – 35.0 – 20.5
चित्तौड़गढ़ – 35.2 – 20.5।
यह भी पढ़ें – weather update e : राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, इन 4 शहरों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से रहा कम