7-8 मई से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने से आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। इससे तापमान में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है। 8-9 मई को पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा सकता है।
14 विक्षोभ ने कराई 200 फीसदी अधिक बारिश, 10 मई तक जारी रहेगी बारिश
उदयपुर में मौसम की आंख मिचौली जारी है। सुबह से सूर्य देव के तेवर थोड़े तल्ख नजर आए तो अब तक बंद एसी और कूलर फिर चल पड़े हैं लेकिन दोपहर बाद बादल घिर आए और हवाएं चलीं। कुछ देर बाद फिर से धूप खिल गई। रात में अब भी ठंडक बरकरार है। गुरुवार का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री से. दर्ज किया गया। इसमें 3 डिग्री से. की बढ़ोत्तरी हुई। वहीं, न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री से बढ़कर 21.8 डिग्री पहुंच गया। इसमें भी 3 डिग्री की बढ़त दर्ज की गई।
5 मई को आ रहा पश्चिमी विक्षोभ मई में Cyclone Mocha के साथ कराएगा जबरदस्त बारिश
मई के पहले सप्ताह में ही पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम को ठंडा कर दिया है। आमतौर पर मई में लू और गर्मी का प्रकोप रहता है लेकिन इस बार विक्षोभ के असर से हुई बारिश ने गर्मी कम कर दी है। यही कारण है कि अब तक तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रहा हैं।गौरतलब है कि मौसम विभाग ने प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उदयपुर में भी हल्की बारिश की संभावना जताई थी लेकिन हल्का असर ही दिखाई दिया।