weather update : बंगाल की खाड़ी में लगातार बन रहे वेदर सिस्टम से राजस्थान का मौसम एक बार फिर खुशनुमा होने जा रहा है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि इस नए वेदर सिस्टम से राजस्थान का मौसम फिर बदल जाएगा। 22 सितंबर से यह नया सिस्टम अपना असर दिखलाने लगेगा। 22 से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। यानि की 22 सितंबर से 20 जिलों में बारिश होगी। बीते 24 घंटे में बाड़मेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, सिरोही, जैसलमेर और बीकानेर के कुछ एरिया में हल्की से मध्यम बारिश हुई। बाड़मेर के धोरीमन्ना में सबसे ज्यादा 73 M.M. बरसात रिकॉर्ड की गई।
जयपुर आज-कल होगी बारिश, मौसम अलर्टजयपुर में मौसम बहुत ही खुशनुमा है। दोपहर तक धूप और बादल की लुकाछिपी चलती रही। पर शाम करीब चार बजे जयपुर के कई इलाकों में बारिश होने लगी। मौसम विभाग का अलर्ट है कि बारिश देर रात भी होगी। साथ ही अगले सुबह गुरुवार को भी बारिश होने के आसार हैं। वैसे आज जयपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें –
तस्वीरों में देखें राजस्थान में अब तक मानसून का कहरराजस्थान में अभी तक 14 फीसदी अधिक बारिशराजस्थान में मानसून के आंकड़ों के अनुसार अभी तक सामान्य से 14 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राजस्थान में मानसून सीजन में 1 जून से 19 सितंबर तक औसत बरसात 423.5 M.M. बारिश होती है। पर इस सीजन में अब तक 483.5 M.M. बारिश हो चुकी है।
यह भी पढ़ें –
राजस्थान में मानसून का कोटा पूरा, अब तक हुई 483.5 मिमी बारिश