जयपुर

Weather Update : 30-50 KMPH की रफ्तार से चलेगी अंधड़, 130 मिनट में इन 18 जिलों में होगी भारी बारिश

Weather Update : मौसम विभाग का नया अपडेट आया है कि आने वाले 130 मिनट में इन 18 जिलों में भारी बारिश होगी। साथ ही 30-50 KMPH की रफ्तार से अंधड़ चलेगी।

जयपुरJul 13, 2024 / 05:00 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update : 30-50 KMPH की रफ्तार से चलेगी अंधड़

Weather Update : मौसम विभाग का नया अपडेट आया है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 18 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। मौसम अलर्ट में कहा है कि आने वाले 130 मिनट में इन 18 जिलों में भारी बारिश होगी। साथ ही 30-50 KMPH की रफ्तार से अंधड़ चलेगी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार भरतपुर, बूंदी जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन-वज्रपात के साथ माध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही तेज हवा के साथ बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने इन 2 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की गति 30-50 KMPH रहने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने जयपुर, अलवर, धौलपुर, अजमेर, चूरू, सीकर, नागौर, झुंझुनू, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, बारां, झालावाड़ जिलों और आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन और तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस बीच हवा 20-30 KMPH गति से चलेगी। मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

खुशखबर, 12 जुलाई तक 114.3 मिमी बारिश हुई

बीते 24 घंटे में श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ एरिया में 40 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार वैसे 12 जुलाई तक राजस्थान में 102.4 मिमी बारिश होती है। पर इस बार अब तक 12 फीसद अधिक बारिश हुई है। यानि की 12 जुलाई तक 114.3 मिमी बारिश हुई। यह मानसून राजस्थान के लिए अब तक अच्छा साबित हो रहा है। बारिश के बाद बीसलपुर बांध में एक ही रात में 12 सेंटीमीटर पानी आया है। बांध का जल स्तर अब 310.21 आरएल मीटर हो गया है।
यह भी पढ़ें –

By-Electiony : चौरासी विधानसभा उपचुनाव पर नया अपडेट, मोहनलाल रोत का एलान, BAP नहीं करेगी गठबंधन

मानसून 16 जुलाई से एक बार फिर होगा सक्रिय

मौसम विज्ञानियों का मानना है कि मानसून 16 जुलाई से एक बार फिर से सक्रिय होगा। दक्षिण राजस्थान के जालौर, सिरोही, पाली, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बारां, बूंदी, कोटा और भीलवाड़ा जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें –

रेलवे की नई सुविधा, राजस्थान से चलने वाली 16 ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोच बढ़ाए गए

Hindi News / Jaipur / Weather Update : 30-50 KMPH की रफ्तार से चलेगी अंधड़, 130 मिनट में इन 18 जिलों में होगी भारी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.