जयपुर

Weather Update : राजस्थान में इस दिन सक्रिय होंगे 2 पश्चिमी विक्षोभ, 31 जनवरी – 1 फरवरी को होगी इन जिलों में बारिश

Weather Update : मौसम विभाग नया अपडेट आया। नए मौसम अलर्ट के अनुसार राजस्थान में 2 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। जिस वजह से 31 जनवरी – 1 फरवरी राजस्थान के इन जिलों में बारिश होने की संभावना है।

जयपुरJan 29, 2024 / 02:08 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Weather Alert

Weather Update : मौसम अचानक पलट गया। कड़ाके की सर्दी के बाद राजस्थान में अब बारिश का नया अलर्ट आया है। राजस्थान में बारिश की नई मौसम भविष्यवाणी के अनुसार 31 जनवरी – 1 फरवरी के बीच राजस्थान के इन क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। वजह है कि राज्य में आगामी दिनों में दो बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। पहला पश्चिमी विक्षोभ 31 जनवरी से 1 फरवरी के बीच सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से राजस्थान के उत्तरी पश्चिमी व उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार दूसरा पश्चिम विक्षोभ 3-4 फरवरी को सक्रिय होगा। इस पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से 3-4 फरवरी को बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र व जयपुर संभाग में मेघ गर्जन के साथ कहीं.कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

आगामी 2 दिन उत्तरी व पश्चिमी भागों में छाएगा घना कोहरा

मौसम केंद्र जयपुर के आए नए मौसम अपडेट के अनुसार राजस्थान के दक्षिणी भागों में आगामी दिनों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। आगामी 2 दिन सूबे के उत्तरी व पश्चिमी भागों में कहीं.कहीं घना कोहरा भी दर्ज होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें – Weather Update : यहां सताएगी जोरदार सर्दी, IMD का बड़ा अलर्ट

अलवर में रात का पारा 5.2 डिग्री दर्ज

फरवरी के पहले सप्ताह में बूदांबांदी की गतिविधियां होंगी। बीते 24 घंटे में माउंट आबू में सबसे कम न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर रहा। इसके अलावा अलवर में रात का पारा 5.2 डिग्री दर्ज किया गया।

कई जिलों में बादलों की हो रही है आवाजाही, जानें जेट स्ट्रीम क्या है?

मौसम विभाग के अनुसार जेट स्ट्रीम के कारण बादल छा रहे हैं। जेट स्ट्रीम एक प्रकार की हवा है, जो आमतौर पर 20,000 से 50,000 फीट की ऊंचाई पर ऊपरी क्षोभमंडल पर पश्चिम से पूर्व की ओर चलती हैं। जब विभिन्न तापमान वाले वायु दबाव वाले क्षेत्र संपर्क में आते हैं, तब जेट धाराएं उत्पन्न होती हैं। इससे बादलों की आवाजाही बढ़ जाती हैं।

यह भी पढ़ें – आज से पलटेगा मौसम, जानें 29-30-31 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम

Hindi News / Jaipur / Weather Update : राजस्थान में इस दिन सक्रिय होंगे 2 पश्चिमी विक्षोभ, 31 जनवरी – 1 फरवरी को होगी इन जिलों में बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.