15 जिलों का दिन का पारा 35.0 डिग्री से अधिक, जयपुर, बाड़मेर, पिलानी और जालौर में बूंदाबांदी
Weather News- राजस्थान में तेज बारिश का दौर भले ही रुक गया है, लेकिन रिमझिम बारिश अभी भी कई हिस्सों को भिगो रही है। मंगलवार को राजधानी के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई, साथ ही बाड़मेर, पिलानी और जालौर में भी बरसात हुई।
जयपुर।
राजस्थान में तेज बारिश का दौर भले ही रुक गया है, लेकिन रिमझिम बारिश अभी भी कई हिस्सों को भिगो रही है। मंगलवार को राजधानी के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई, साथ ही बाड़मेर, पिलानी और जालौर में भी बरसात हुई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले चार पांच दिन मौसम की स्थिति ऐसे ही बनी रहेगी। विभाग का कहना है कि अभी प्रदेश में किसी भी हिस्से में तेज या भारी बारिश होने के कोई उम्मीद नहीं है।
मंगलवार को प्रदेश के 14 जिलों का दिन का पारा 35.0 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक दिन का तापमान हनुमानगगढ़ का 38.8 डिग्री और श्रीगंगानगर का 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अभी तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी और हो सकती है।
राजधानी जयपुर का दिन का पारा भी बढकऱ 34.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। मंगलवार को राजधानी के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई लेकिन इससे गर्मी और उमस से कोई राहत नहीं मिल सकी। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 डिग्री और 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।वहीं आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
दिन और रात का पारा बढ़ा
तापमान की बात करें तो कई जिलों में दिन के पारे में बढ़ोतरी हुई है। जयपुर का तापमान
सामान्य से 1.1 डिग्री, बूंदी का 1.2 डिग्री, चित्तौडगढ़़ का 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया। वहीं बीती रात भीलवाड़ा का तापमान 1.2 डिग्री, अलवर 1.5 डिग्री, जयपुर 1.6 डिग्री,फलौदी का 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड हुआ।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 34.3………… 23.7
भीलवाड़ा 34.0……….. 24.2
वनस्थली……………….. .25.4
अलवर 33.0…………. 26.2
जयपुर 34.3……………… 26.2
पिलानी 35.9……………. 25.5
सीकर 35.5…………. 22.7
कोटा 34.4…………….. 25.0
चित्तौडगढ़़ 34.5…………. 24.0
डबोक 33.0……….. 24.4
बाड़मेर 33.7…………. 25.9
जैसलमेर 36.0………… 25.1
जोधपुर 34.8…….. 26.0
फलौदी 34.8…….. 26.6
बीकानेर 38.0…………. 25.0
चूरू 39.4………. 24.6
श्रीगंगानगर 38.5……….. 27.9
धौलपुर 37.0…………….. 26.7
नागौर 35.6………….. 24.0
टोंक……………………….. 27.3
बूंदी 34.3…………………. 26.1
अंता 35.2…………… 25.1
डूंगरपुर 35.4……………….. 23.5
संगरिया 38.8……….. 30.1
जालौर 35.8……… 25.4
सिरोही 34.7…………. 24.6
सवाई माधोपुर 32.9……….. 23.2
अलवर 35.7………… 25.0
करौली 37.2……. 25.8
बांसवाड़ा 35.1……… 25.6
Hindi News / Jaipur / 15 जिलों का दिन का पारा 35.0 डिग्री से अधिक, जयपुर, बाड़मेर, पिलानी और जालौर में बूंदाबांदी