दिन और रात का तापमान बढ़ा
पूरा प्रदेश 40.0 डिग्री सेल्सियस पार
कल भी शुष्क रहेगा मौसम
27 जून से मौसम में बदलाव संभव
सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, राजसमंद में बरसात की संभावना
29 जून को राजस्थान में मानसून का प्रवेश संभव
जयपुर।
राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी है। पिछले दो दिनों में दिन के पारे में एक से पांच डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है और पूरे प्रदेश का पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस का आकड़ा पार कर चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी मौसम शुष्क रहेगा लेकिन सोमवार से मौसम में बदलाव होगा और सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, राजसमंद जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ बरसात और 30से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से तीन दिन तक प्रदेश के कई भागों में बरसात का दौर शुरू होगा और संभावना है कि 29 जून को मानसून राजस्थान में प्रवेश करेगा।
जैसलमेर 44.8 डिग्री सेल्सियस
शनिवार को प्रदेश में सबसे गर्म दिन जैसलमेर का 44.8 डिग्री सेल्सियस रहा। बाड़मेर 44.5 डिग्री, जालौर 44.2 डिग्री और नागौर 44.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए गए। वहीं बीती रात बाड़मेर 30.0 डिग्री, जालौर 30.4 डिग्री, सिरोही 30.7 डिग्री, जोधपुर 30.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए गए।
आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा लेकिन सोमवार से बदलाव होगा और कई जिलों में बरसात का सिलसिला शुरू होगा। सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, राजसमंद जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ बरसात और 30से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मंगलवार को कोटा, बारां, झालावाड़, सिरोही, उदयपुर, बांसावाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, राजसमंद जिलों में मेघगर्जन के साथ बरसात और 30से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। बुधवार 29 जून को भीलवाड़ा, टोंक, अजमेर, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, राजसमंद जिलों में ें मेघगर्जन के साथ बरसात और 30से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 40.8…….. 26.2
भीलवाड़ा 40.6……. 25.6
वनस्थली 41.2……… 27.1
अलवर 40.8……….. 25.5
जयपुर 40.3……… 28.8
पिलानी…………….. 27.1
सीकर 40.5……….. 25.5
कोटा 41.0………….. 28.1
चित्तौडगढ़़ 41.8………. 28.3
डबोक 40.4…………… 26.2
बाड़मेर 44.5……………. 30.0
जैसलमेर 44.8……….. 29.9
जोधपुर 43.4………. 30.0
फलौदी 41.2
बीकानेर 43.5……. 28.1
चूरू 43.0…………… 26.4
श्रीगंगानगर 42.9…………. 25.2
नागौर 44.1………. 26.9
बूंदी 40.2…………..
अंता 42.8………….. 23.9
डूंगरपुर 41.0……….. 27.5
संगरिया 41.0……………. 27.5
जालौर 44.2…………30.4
सिरोही 420……………… 30.7
सवाई माधोपुर 42.5
बांसवाड़ा 40.3…….. 28.1
Hindi News / Jaipur / Weather Update- पूरा प्रदेश 40.0 डिग्री सेल्सियस पार,29 जून को राजस्थान में मानसून का प्रवेश संभव