scriptWeather News- गर्मी के तेवर फिर हुए तीखे,तीन दिन शुष्क रहेगा मौसम | Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Patrika News
जयपुर

Weather News- गर्मी के तेवर फिर हुए तीखे,तीन दिन शुष्क रहेगा मौसम

प्रदेश में सक्रिय प्री-मानसून की बरसात के खत्म होने के साथ ही एक बार फिर गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं और तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया है। पश्चिमी हवाओं के चलते सूर्यदेव की तपिश तेज हो गई है और गर्मी व उमस से आमजन को परेशन करना शुरू कर दिया है।

जयपुरJun 23, 2022 / 06:30 pm

Rakhi Hajela

गर्मी के तेवर फिर हुए तीखे
तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू
तीन दिन शुष्क रहेगा मौसम
26 और 27 जून को कोटा संभाग में बरसात संभव
जून के अंतिम सप्ताह में प्रदेश में प्रवेश करेगा मानसून
जयपुर
प्रदेश में सक्रिय प्री-मानसून की बरसात के खत्म होने के साथ ही एक बार फिर गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं और तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया है। पश्चिमी हवाओं के चलते सूर्यदेव की तपिश तेज हो गई है और गर्मी व उमस से आमजन को परेशन करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा जिससे गर्मी और उमस में बढ़ोतरी होगी साथ ही तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं 26 और 27 जून को उदयपुर कोटा संभाग में बारिश होने के आसार भी मौसम विभाग ने जताए हैं। मानसून की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में लो.प्रेशर तंत्र सक्रिय होने से मानसून का प्रवेश राजस्थान में जून के अंतिम दिनों के आसपास होने के आसार संभावना है।
एक से दो डिग्री सेल्सियस तक चढ़ा पारा
पिछले दिनों की तुलना में गुरुवार को दिन के पारे में बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई। कई जिलों के पारे में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई और तापमान 40.0 डिग्री या इससे अधिक रिकॉर्ड किया गया। बांसवाड़ा 41.3 डिग्री, जालौर 41.2 डिग्री, सवाई माधोपुर 40.3 डिग्री, धौलपुर 40.8 डिग्री और बाड़मेर का दिन का तापमान 40.5 डिग्री,रिकॉर्ड किए गए। अन्य जिलों का पारा भी 32 से 39 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो रहा है जिसके अगले तीन दिन में और बढऩे की संभावना है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 37.4……… 26.1
भीलवाड़ा 38.0……. 26.9
वनस्थली…………………. 24.2
अलवर 37.8…………. 26.9
जयपुर 37.6……………. 27.4
पिलानी 38.4………… 23.9
सीकर 36.0………. 23.0
कोटा 37.2………….. 26.4
चित्तौडगढ़़ 32.5……….. 27.1
डबोक 36.6……… 26.4
बाड़मेर 40.5……… 28.3
जैसलमेर 38.9…….. 21.8
जोधपुर 39.8………. 29.1
फलौदी………………. 26.8
बीकानेर 38.0……….. 25.6
चूरू 37.9………. 24.0
श्रीगंगानगर 38.6……. 25.0
धौलपुर 40.8….. 28.2
नागौर 39.1………….. 25.4
बूंदी 38.7………… 28.1
अंता 38.8………. 26.1
डूंगरपुर 39.2……………. 27.4
संगरिया 37.8……… 25.9
जालौर 41.2…………… 28.3
सवाई माधोपुर 40.3………… 21.6
बांसवाड़ा 41.3…….. 28.1

Hindi News / Jaipur / Weather News- गर्मी के तेवर फिर हुए तीखे,तीन दिन शुष्क रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो