scriptWeather News- मौसम में बदलाव का दौर, शुरू अगले 72 घंटों में 11 जिलों में बरसात का अलर्ट | Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Patrika News
जयपुर

Weather News- मौसम में बदलाव का दौर, शुरू अगले 72 घंटों में 11 जिलों में बरसात का अलर्ट

राजस्थान में मौसम में एक बार फिर बदलाव शुरू हो गया है। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही जयपुर समेत प्रदेश के 11 जिलों में अगले 72 घंटों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक नए विक्षोभ का असर 7 मार्च से नजर आएगा जो तीन दिन यानी 9 मार्च तक रह सकता है।

जयपुरMar 06, 2022 / 07:53 pm

Rakhi Hajela


तापमान में आएगी गिरावट
जयपुर।
राजस्थान में मौसम में एक बार फिर बदलाव शुरू हो गया है। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही जयपुर समेत प्रदेश के 11 जिलों में अगले 72 घंटों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक नए विक्षोभ का असर 7 मार्च से नजर आएगा जो तीन दिन यानी 9 मार्च तक रह सकता है। मौसम में हुए बदलाव का असर अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी,राजसमंद, चित्तौडगढ़़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा के अलावा उत्तर.पश्चिमी जिले श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में बारिश हो सकती है। आठ और नौ मार्च को इस सिस्टम का असर उदयपुरए अजमेरए कोटा सम्भाग के जिलों के साथ.साथ जोधपुर संभाग के पूर्वी भागों में भी मेघगर्जनए आकाशीय बिजली के साथ कहीं.कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 10 मार्च से इस तंत्र का असर समाप्त होने के आसार है।मौसम में होने वाले बदलाव से तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है। तापमान की बात करें तो प्रदेश में अंता, करौली, चित्तौडगढ़़, सीकर और भीलवाड़ा का रात का पारा 10.0 डिग्री सेल्सियससे कम रहा जबकि बाड़मेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, फलौदी, टोंक,सिरोही का रात का पारा 15.0 डिग्री या इससे अधिक रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश में सबसे अधिक दिन का तापमान जालौर का35.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 31.9……….. 14.1
बाड़मेर 34.7……….. 17.2
बीकानेर 32.7…………. 16.9
चूरू 31.3……………. 12.5
जयपुर 30.0…………… 15.2
जैसलमेर 32.2……….. 15.8
जोधपुर 34.3…………… 17.2
कोटा 30.5………….. 13.4
श्रीगंगानगर 29.6………… 15.0
डबोक 30.4………….. 10.6
भीलवाड़ा 31.1……….. 9.4
वनस्थली 31.2………. 12.0
पिलानी 29.6………… 12.7
सीकर 30.0…………… 9.5
फलौदी……………….. 18.4
सवाई माधोपुर 30.9
धौलपुर 30.0……….. 13.0
करौली 30.9……….. 8.5
नागौर 31.8………… 14.5
टोंक 31.9………… 15.3
बूंदी 29.1……….. 13.7
अंता 30.6……….. 9.6
चित्तौडगढ़़ 32.0…………. 8.2
डूंगरपुर 34.9…………… 13.6
संगरिया 27.6…………. 10.8
जालौर 35.3………….. 14.8
सिरोही 34.9………… 16.1
फतेहपुर……………… 10.3
…………..
जयपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री की ओर से बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बधाई देने वालों का तांता सीएम हाउस में लगा हुआ है रोजाना सैकड़ों की तादाद में लोग मुख्यमंत्री को बधाई देने सीएम हाउस पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री आवास पहुंचे लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ऐसा अभूतपूर्व बजट पेश किया है जिससे प्रदेश विकास के पथ पर तो तेजी से आगे बढ़ेगा ही, हर वर्ग का कल्याण भी सुनिश्चित होगा। समूचे प्रदेश में गांव-ढाणी तक इस बजट की चर्चा हो रही है।

Hindi News / Jaipur / Weather News- मौसम में बदलाव का दौर, शुरू अगले 72 घंटों में 11 जिलों में बरसात का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो