scriptWeather News: सर्दी के तेवर होने लगे कड़े, राजस्थान के कई जिलों में हो सकती है बारिश, पढ़ें ताजा मौसम अपडेट | Weather News Rajasthan: rain likely in some Rajasthan districts | Patrika News
जयपुर

Weather News: सर्दी के तेवर होने लगे कड़े, राजस्थान के कई जिलों में हो सकती है बारिश, पढ़ें ताजा मौसम अपडेट

Weather News Rajasthan: इस के दूसरे सप्ताह के बीतने से पहले ही सर्दी के तेवर कड़े होने लगे हैं। राजस्थान में कमजोर तंत्र के सक्रिय होने के चलते प्रदेश के कई जिलों में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होने की भी संभावना है।

जयपुरNov 16, 2023 / 08:19 am

Santosh Trivedi

rajasthan_weather_update.jpg

Weather News Rajasthan: इस के दूसरे सप्ताह के बीतने से पहले ही सर्दी के तेवर कड़े होने लगे हैं। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों से 9 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आ रही बर्फीली हवाएं धोरों की रातें सर्द कर रही हैं। रात का पारा लगातार नीचे की ओर गोते लगा रहा है। राजधानी जयपुर गुरुवार सुबह-सुबह धुंध में लिपटी हुई नजर आई।


चूरू में सर्दी की बढ रही तल्खी से बचने के लिए लोग अब ऊनी कपड़ों में नजर आने लगे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र पर बुधवार को दिन का चूरू का अधिकतम 26.05 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं हवा की गति 08 किमी प्रतिघंटा रही। जबकि नमी का स्तर आठ प्रतिशत व आद्रता 45 फीसदी दर्ज की गई। शहर की हवा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ रहा है। मंगलवार के 338 के मुकाबले बुधवार को खतरे के निशान से भी ऊपर पहुंचकर 443 हो गया।


पारा लगाएगा नीचे की ओर गोते
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक नवम्बर माह का तीसरा सप्ताह शुरू होने से पहले मौसम शुष्क व आसमान साफ रहेगा। रात का पारा भी स्थिर रहेगा। इसके बाद मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है।

19 नवम्बर के बाद देश के उत्तरी हिस्से के पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते प्रदेश के मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं के असर से दिन व रात के तापमान में लगातार गिरावट होने की संभावना है। इसके अलावा राजस्थान में कमजोर तंत्र के सक्रिय होने के चलते प्रदेश के कई जिलों में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बदलेगा मौसम, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दिया ये संकेत


रबी की बुवाई जारी

चूरू जिले के कई इलाकों में रबी की फसलों की बुआई जारी है। दीपावली से पहले हुई बारिश व धुंध ने किसानों की आस जगाई है। दो दिन से छाए हल्के कोहरे के चलते किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौटी है। किसान बोले खरीफ पर तो इस बार भगवान की मेहरबानी नहीं हुई । अब रबी की बुआई की है। मौसम की अनुकूलता से फसलें अच्छी होने की संभावना दिख रही है। इन दिनों कई इलाकों में किसान खेतों में गेंहू, सरसों, चना, इस्बगोल, राई, जीरा, मैथी व सौंफ की बिजाई कर रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / Weather News: सर्दी के तेवर होने लगे कड़े, राजस्थान के कई जिलों में हो सकती है बारिश, पढ़ें ताजा मौसम अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो