मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश में अब तक दर्जनभर से ज्यादा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए हैं। बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही समुद्री हवा से आर्द्रता मिलने पर प्रदेश में बारिश- अंधड़ का दौर सक्रिय रहा है। हवा में नमी बढ़ने पर दिन और रात के तापमान भी सामान्य या उसके आस पास ही दर्ज हो रहा है। अंधड़- बारिश के चलते इस बार प्रदेश में लू का दौर सुस्त है। हालांकि माना जा रहा है कि अगले पखवाड़े में एक दो बार अधिकतम तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच रहने की आशंका है। लेकिन मानसून पूर्व बारिश का दौर सक्रिय होने पर फिर से पारे में गिरावट दर्ज होने का पूर्वानुमान है।
प्रदेश में इस बार जून में भी लू का दौर थमा रहा है। अंधड़- बारिश होने पर झुलसाने वाली गर्मी से अभी आंशिक राहत मिल रही है। बीते 24 घंटे में ओडिशा के पास बने सर्कुलेशन सिस्टम और बंगाल की खाड़ी से आ रही नर्म हवा से राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में मौसम ने पलटा खाया। देर रात तेज हवा संग बारिश की बौछारों से रात के तापमान में आंशिक गिरावट भी दर्ज हुई।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दिनों में भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में धूलभरी हवा चलने और छिटपुट बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
जयपुर मौसम केंद्र ने आज जयपुर समेत टोंक,सीकर, चूरू, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर और भरतपुर जिले में 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से धूलभरी हवा चलने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।
राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 39.8 डिग्री रहा वहीं बीती रात शहर का न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जोधपुर, फलोदी और कोटा जिले में रात का तापमान 30 डिग्री से ज्यादा रहा। बीते 24 घंटे में अजमेर में 16, करौली में 15 मिमी बारिश मापी गई। जयपुर, पिलानी और डूंगरपुर में हल्की बारिश दर्ज की गई।