बीकानेर में 21 मिलीमीटर बारिश
वर्तमान 24 मई रात्रि 1000 बजे तक डाप्लर राडार के अनुसार राजधानी जयपुर व आसपास के क्षेत्रों में मध्यम दर्जे की बारिश का दौर आगामी एक से दो घंटे जारी रहने की प्रबल संभावना है। आज रात्रि 0830 बजे तक जयपुर में 13mm, बीकानेर में 21mm, चुरू में 06mm बारिश दर्ज की जा चुकी है। 24 मई को जयपुर अंतराष्ट्रीय हवाईअडडे पर अधिकतम हवा की गति 89 प्रति घंटा दर्ज की गई है।
इन जिलों में अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र ने जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, झुंझुनू, चूरू,सीकर, नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, अजमेर जिलों सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश, बिजली, मेघगर्जन, ओलावृष्टि सहित 40 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से धूलभरी आंधी चलने की संभावना जताई है।
28 मई को फिर नया विक्षोभ
मौसम विभाग ने बताया है कि अब प्रदेश इस महीने कोई हीटवेब नहीं चलेगी। 25 मई को पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बना रहेगा। 26 और 27 मई को उत्तरी इलाकों में बारिश और आंधी आने की संभावना है। 28 मई को पाकिस्तान से एक और पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान पहुंच जाएगा। इसका प्रभाव 30 से 31 मई तक रहेगा। इसके कारण प्रदेश के 20 से 25 जिलों में बारिश का दौर बरकरार रहेगा।