जयपुर

मौसम अपडेट: बिजली गिरने से एक की मौत…कहीं झमाझम तो कहीं गिरे ओले, जानें कैसा रहेगा आज का Weather

Weather News: प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर दूसरे दिन गुरुवार को अधिकांश जिलों में दिखा। आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। बारिश ने अप्रेल की गर्मी को ठंडा कर दिया। मौसम में आए इस बदलाव का असर अगले तीन- चार दिन रहेगा।

जयपुरApr 28, 2023 / 08:46 am

Akshita Deora

जयपुर। Weather News: प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर दूसरे दिन गुरुवार को अधिकांश जिलों में दिखा। आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। बारिश ने अप्रेल की गर्मी को ठंडा कर दिया। मौसम में आए इस बदलाव का असर अगले तीन- चार दिन रहेगा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी दिनों में विक्षोभ का असर और ज्यादा रहेगा। एक मई तक पूरे प्रदेश में सिस्टम सक्रिय रहेगा। जिससे आंधी, बरसात व कुछ स्थानों पर ओले गिरने की आशंका है। तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट होगी।

यह भी पढ़ें

अगले 2-3 घंटे में यहां-यहां आएगी तेज आंधी, ALERT हुआ जारी

बिजली गिरने से एक की मौत
भीलवाड़ा के गंगापुर थाना क्षेत्र के करणजी की खेड़ी के पास बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रायपुर तहसील के खूंटिया हाल कारोई निवासी दीपक (22) पुत्र रोशनलाल माली बाइक से खेत पर जा रहा था। दोपहर करीब 3:30 बजे करणजी की खेडी के पास बिजली गिरने से झुलस गया।

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग का YELLOW ALERT, इन 20 जिलों में बारिश के साथ चलेगी तेज हवाएं

कहीं झमाझम तो कहीं गिरे ओले
उदयपुर में दोपहर बाद करीब 1 घंटे तक झमाझम बारिश हुई। जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। चित्तौड़गढ़ जिले के उपखंड गंगरार में ओले गिरे वहीं जयपुर में शाम 6 बजे बाद मौसम पलटा और तेज आंधी चली।

Hindi News / Jaipur / मौसम अपडेट: बिजली गिरने से एक की मौत…कहीं झमाझम तो कहीं गिरे ओले, जानें कैसा रहेगा आज का Weather

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.