सुबह-शाम सर्दी, दिन में चुभने लगी धूप
हाड़ौती अंचल में रविवार को मौसम में बदलाव रहा। कोटा शहर में सुबह-शाम ही सर्दी का असर रहा। दिन में हल्के बादल छाए रहे। धूप खिली। इससे सर्दी का अहसास नहीं हुआ। बारां जिले में शनिवार रात से ही सर्दी का असर कुछ कम हो गया। इसके चलते रविवार को लोगों को शीतलहर, कोहरे और पाले के ट्रिपल अटैक से राहत मिली। झालावाड़ जिले में सर्द हवा का दौर थमते ही दो दिन से मौसम में बदलाव आ गया है। बादलों के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया। शहर में तेज धूप ने सर्दी से कुछ राहत दी। शाम को सर्दी तेज रही। अधिकतम तापमान 26 डिग्री व न्यूनतम 10 डिग्री दर्ज किया गया। बूंदी जिले में भी सुबह-शाम सर्दी रही।
इन जगहों पर न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में
माउंट आबू : 0
अलवर : 4.4
पिलानी : 3
चूरू : 4.2
गंगानगर : 5.3
संगरिया : 5.6
सिरोही : 6.1
फतेहपुर : 6.0
करौली : 6.2
वनस्थली : 6.7
जैसलमेर : 6.5