
रात के तापमान में गिरावट के साथ होने लगा सर्दी का अहसास
मौसम ने ली करवट
जयपुर।
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में मौसम ने अचानक करवट ली है और रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट के साथ ही लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है। पिछले 36 घंटों में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई है। प्रदेश के तकरीबन 16 जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। राजधानी जयपुर का रात का तापमान भी 14.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं सीकर सबसे सर्द 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
तापमान में गिरावट के साथ ही लोगोंं को अब सर्दी सताने लगी है। पिछली रात प्रदेश के सभी जिलों का रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। वहीं दिन के तापमान की बात करें तो दिन का तापमान मिला जुला रिकॉर्ड किया जा रहा है। प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिले ऐसे हैं जहां दिन का तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस से कम चल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव होगा और तापमान में गिरावट आएगी।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 29.4.................. 13.4
जयपुर 28.8................. 14.6
कोटा 30.8............... 14.5
डबोक 28.5................... 12.8
बाड़मेर 34.5............... 17.4
जैसलमेर 33.6................ 15.5
जोधपुर 32.4..................... 15.8
बीकानेर 31.7................. 17.0
चूरू 29.9.................. 10.8
श्रीगंगानगर 31.2................... 14.4
भीलवाड़ा 29.0.................. 10.6
पिलानी 29.4.................. 12.3
सीकर 29.0.................... 9.0
चित्तौडगढ़़....................... 10.4
सवाई माधोपुर 30.3................. 13.2
धौलपुर 29.3....................... 13.1
करौली 29.8................ 14.3
नागौर 30.7............... 11.8
टोंक 30.0................... 15.8
बूंदी 29.4................... 14.7
Published on:
05 Nov 2021 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
