
तापमान गिरा, कई जगह हुई बरसात
जयपुर
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर रविवार को नजर आया । रविवार को सीकर, नागौर सहित कई जिलों में हल्की बरसात रिकॉर्ड की गई। वहीं कई जिलों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के साथ ही रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी और ठंडक बढ़ेगी। राजधानी जयपुर का दिन का तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि रात का तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं अजमेर, कोटा, डबोक, श्रीगंगानगर के न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की कमी रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को राजधानी जयपुर में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 डिग्री और 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 29.6..............15.8
जयपुर 30.0................20.6
कोटा 32.2..................19.5
डबोक 29.6................18.4
बाड़मेर 33.1................23.3
जैसलमेर 30.3.............21.2
जोधपुर 31.5...............22.1
बीकानेर 29.2..............17.1
चूरू 31.0...................19.0
श्रीगंगानगर 28.0............18.0
पिलानी 31.7................ 17.2
चित्तौड़ 30.2................ 18.4
टोंक .......................... 20.3
बूंदी............................. 19.7
सीकर........................... 17.5
वनस्थली........................ 18.6
Published on:
24 Oct 2021 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
