पूर्वी राजस्थान में तीन-चार अगस्त को बारिश की गतिविधियां होगी तेज
मौसम विभाग के अनुसार, बांग्लादेश तट के पास उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक बेहद गहरा दबाव क्षेत्र बना हुआ है। जिसके आज पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ने का अनुमान है। इस तंत्र के प्रभाव से आने वाले दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून फिर से सक्रिय होगा। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में तीन-चार अगस्त को बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की जाएगी।
यह भी पढ़ें – IMD Weather Forecast : मौसम विभाग का अलर्ट, 1 अगस्त से 5 दिन झमाझम बरसेंगे बदरा, सिर्फ कुछ घंटे हैं बाकी
मौसम विभाग का नया अपडेट
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में पांच अगस्त को भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में केवल छिटपुट जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। पांच अगस्त को कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां तेज होने का अनुमान है।
बीसलपुर बांध में पानी की आवक धीमी
बीसलपुर बांध में पानी की आवक धीमी है। पिछले 24 घंटे में 3 सेमी जलस्तर बढ़ा है। बांध का जलस्तर 313.98 आरएल मीटर हो गया है। त्रिवेणी नदी में पानी का बहाव 3 मीटर पर चल रहा है।
यह भी पढ़ें – Weather Update : पूर्वी राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय, 2 अगस्त को इन 4 जिलों में भारी बारिश का मौसम अलर्ट