राजस्थान में मौसम विभाग का 6 अगस्त का अलर्ट
मौसम विशेषज्ञों ने बताया है कि उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर वेलमार्क लो प्रेशर एरिया कमजोर होकर लो प्रेशर एरिया के रूप में बना हुआ है। इस वजह से अगले 24 से 36 घंटे में पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश जबकि भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की सम्भावना है। पर राजस्थान में 6 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी आने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें – मौसम विभाग का ताजा अपडेट, तीन घंटे में इन 12 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट
बीते 24 घंटे में करौली जिले में हुई सबसे अधिक बारिश
राजस्थान के मौसम की बीते 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो सबसे ज्यादा 85 M.M. बरसात करौली जिले में हुई। करौली के ही श्रीमहावीर जी में 65, मासलपुर में 45, भरतपुर के बयाना में 44, वैर में 43, रूपवास में 37 M.M. बारिश हुई।
राजस्थान में अब तक 391.4 M.M. बारिश
मानसून की वजह से राजस्थान में बल्ले-बल्ले है। राजस्थान में 1 जून से 4 अगस्त तक सामान्य बारिश 237 M.M. होती है और अब तक 391.4 M.M. बारिश हो चुकी है।
यह भी पढ़ें – राजस्थान में 5 अगस्त को मौसम अलर्ट, कोटा और उदयपुर संभाग में होगी भारी बारिश