गर्मी ऐसी पड़ रही है कि बाहर निकलना लोगों को अंगारों से मुकाबला करने जैसा लग रहा है। ऐसी गर्मी श्रीगंगानगर में ही नहीं चूरू में भी पड़ रही है। यहां भी पारा 48.5 डिग्री पर पहुंच गया है। बाड़मेर में तापामान 47 डिग्री पहुंच गया। राजधानी जयपुर की रात भी आग उगल रही है। रात का पारा 33.1 पर पहुुंच गया है। मौसम विभाग की माने तो अब तक की सबसे गर्म रात है।
गर्म हवाओं की वजह से पंखें बेअसर हो गए हैं। कूलर, एसी के सहारे समय व्यतीत करने की कोशिश हो रही है। भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के 27 जिलों में राजस्थान में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने पूरे पश्विमी राजस्थान में अगले पांच दिन तक रेड अलर्ट को जारी किया है।
उबलने लगा पानी
तापमान की अधिकता के कारण छतों पर लगी टंकियों का पानी उबलने लगा है। इस पानी से नहाना तो दूर, हाथ धोना तक मुश्किल हो रहा है। कूलर में दिन में कई बार पानी डालना पड़ रहा है। गरम हवाओं को रोकने और गर्मी को कुछ कम करने के लिए कई लोग अपने घरों एवं दुकानों के बाहर दोपहर-शाम को पानी का छिड़काव करते नजर आ रहे हैं। फल-सब्जी की कई दुकानों पर भी इन्हें सूखने से बचाने के लिए पानी का छिड़कना देखा जा रहा है।
तापमान की अधिकता के कारण छतों पर लगी टंकियों का पानी उबलने लगा है। इस पानी से नहाना तो दूर, हाथ धोना तक मुश्किल हो रहा है। कूलर में दिन में कई बार पानी डालना पड़ रहा है। गरम हवाओं को रोकने और गर्मी को कुछ कम करने के लिए कई लोग अपने घरों एवं दुकानों के बाहर दोपहर-शाम को पानी का छिड़काव करते नजर आ रहे हैं। फल-सब्जी की कई दुकानों पर भी इन्हें सूखने से बचाने के लिए पानी का छिड़कना देखा जा रहा है।
ये जिले होंगे प्रभावित
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में दो व तीन जून को सीकर, झुंझुनूं, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बारां, बूंदी, दौसा, अलवर, जयपुर, चितौडगढ़, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक जिला प्रभावित रहेगा। तीन और चार जून को चूरू , जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, बाडमेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, पाली और जालौर जिले में एक-दो स्थान पर भीषण लू चलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में दो व तीन जून को सीकर, झुंझुनूं, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बारां, बूंदी, दौसा, अलवर, जयपुर, चितौडगढ़, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक जिला प्रभावित रहेगा। तीन और चार जून को चूरू , जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, बाडमेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, पाली और जालौर जिले में एक-दो स्थान पर भीषण लू चलेगी।
कहां कितना पारास्थान अधिकतम पारा अजमेर 44.5
जयपुर 44.2 कोटा 44.6
बाड़मेर 44.5 जैसलमेर 46.5
जोधपुर 44.7 बीकानेर 46.6
चुरू 48.5 श्रीगंगानगर 49.6
जयपुर 44.2 कोटा 44.6
बाड़मेर 44.5 जैसलमेर 46.5
जोधपुर 44.7 बीकानेर 46.6
चुरू 48.5 श्रीगंगानगर 49.6