जयपुर में बारिश, बांसवाड़ा में आंधी में उड़े टीन-टप्पर
जयपुर में रविवार दोपहर को अचानक मौसम बदल गया। धूल भरी तेज हवाएं चलने लगी और आसमान में बादल भी छा गए। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी हुई। जयपुर के कई इलाकों में बारिश हुई। सीकर में हल्की बारिश हुई। बांसवाड़ा में दोपहर करीब 2:00 बजे अचानक धूल भरी तेज हवाएं चलने लगी इससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी हुई इस दौरान शहर में कुछ जगह टीन-टप्पर उड़ गए। साथ ही बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई। शहर के जवाहर पुल के समीप बिजली का पोल व सूखा पेड़ भी धराशायी हो गया। इससे आवागमन बाधित हुआ। करीब पौने तीन बजे हल्की बूंदाबांदी हुई।
आगे क्या
जयपुर मौसम केन्द्र की माने तो 24, 25 व 26 अप्रेल के दौरान अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने तथा तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसी प्रकार 26 अप्रेल को राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की बारिश बूंदाबांदी की संभावना है। मई के प्रथम सप्ताह में भी मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियों में ओर बढ़ोतरी होगी। साथ ही तापमान में दो से 5 डिग्री सेल्सियस की बड़ी गिरावट होने की प्रबल संभावना है।