मौसम विभाग के अनुसार एक मार्च से एक और नया तीव्र पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पश्चिमी राजस्थान व आसपास में एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से 1-2 मार्च को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवा/आंधी के साथ राज्य के कुछ भागों में बारिश होने की प्रबल संभावना है।
बाड़मेर में बूंदाबांदी
बाड़मेर में सुबह से घने बादल छाए रहे। इस बीच कुछ देर रुक-रुक कर बूंदाबांदी का दौर भी चला। बाड़मेर में पूरे दिन काले बादल छाए रहे। दोपहर करीब 2 बजे बाद बादल छंटने पर सूर्यदेव नजर आए। बादलों के कारण न्यूनतम तापमान में करीब 4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और पारा 16.5 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश व तेज हवा से रबी फसलों को नुकसान होने की आशंका है। ज्यादातर रबी फसलें पकने की स्थिति में है, ऐसे में बारिश से फसलों में बड़ा नुकसान हो सकता है।