
Weather News- तापमान में होगी बढ़ोतरी, मौसम रहेगा शुष्क
जयपुर।
प्रदेश में मानसून (Monsoon) की विदाई बुधवार से शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान में बन रही परिस्थितियां जोधपुर और बीकानेर संभाग से मानसून (Monsoon) की अनुकूल बन रही हैं। पाकिस्तान की सीमा पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन (cyclonic circulation) ने उत्तरी राजस्थान के जिलों में बारिश की गतिविधियां बढ़ा दीं। जिसके चलते पिछले 24 घंटे में हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में 103.0 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी। मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं जयपुर का दिन का तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 34.0 24.5
जयपुर 34.4 26.0
कोटा 34.5 26.0
डबोक 33.4 22.8
बाड़मेर 36.5 25.1
जैसलमेर 35.4 24.2
जोधपुर 35.0 25.9
बीकानेर 35.7 26.0
चूरू 35.8 24.1
श्रीगंगानगर 31.8 24.3
भीलवाड़ा 33.5 23.5
अलवर 35.4
पिलानी 35.4 24.1
सीकर 34.0 22.0
चित्तौडगढ़़ 33.8 23.5
फलौदी 35.6 26.6
सवाई माधोपुर 36.6 24.6
धौलपुर 35.9 25.5
नागौर 35.1 23.8
बूंदी 34.5 25.4
Published on:
05 Oct 2021 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
