कुछ घंटों में यहां होगी बारिश
मौसम विभाग जयपुर केंद्र ने बताया है कि अगले कुछ घंटों में जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर,अजमेर,बूंदी, कोटा उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिले और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन होगा। यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलेंगी। इसके साथ यहां आकाशीय बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है अजमेर, सवाईमाधोपुर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरनार,ओलावृष्टि, तेज हवा की भी प्रबल संभावना है ।
बंगाल की खाड़ी से उठेगा तूफान
मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि पश्चिम बंगाल में 7 मई से कम दबाव का एक चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बन रहा है। यह 9 मई के आसपास चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो सकता है। यह उत्तर की दिशा में गति कर रहा है। इसके साथ वायुमंडल की प्रक्रिया में परिवर्तन होने का अनुमान है। उत्तर पश्चिम इलाके में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। 5 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके कारण आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा।