बाड़मेर में पांच हजार लोगों को किया शिफ्ट
बाड़मेर में दो दिनों में कुल 52 एमएम बरसात हो चुकी है। इस बीच चक्रवात के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने करीब 100 से अधिक परिवारों को शिफ्ट किया है। सेना के जवानों के साथ क्यूआरटी व अन्य टीमें सीमावर्ती गांवों में तैनात की गई है। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले करीब 100 से अधिक परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट किया है। जालोर के चितलवाना में सर्वाधिक तीन इंच बारिश दर्ज की गई है। वहीं, पाली के सुमेरपुर व सिरोही के शिवगंज व माउंट आबू में भी एक-एक इंच बारिश दर्ज की गई।
Weather Update : मौसम विभाग का खुलासा, राजस्थान में तूफान बिपरजॉय ने बदली चाल
ये ट्रेन रद्द
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि गांधीधाम-अमृतसर ट्रेन गुरुवार को रद्द रही। इस तरह शुक्रवार को अमृतसर-गांधीधाम टे्रन, जोधपुर-भीलड़ी-जोधपुर ट्रेन, जोधपुर-पालनपुर-जोधपुर ट्रेन, बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर एक्सप्रेस टे्रन, जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर ट्रेन का संचालन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगा।
राजस्थान में यहां हुई जमकर बारिश, अलर्ट के चलते 4-5 हजार लोगों को किया शिफ्ट, भारी बरसात की चेतावनी
यह है अलर्ट :
रेड अलर्ट : अतिभारी बारिश : (200 एमएम से अधिक) : बाड़मेर, जालोर, पाली, सिरोही, अजमेर
ऑरेंज अलर्ट : भारी बारिश : (115 से 200 एमएम तक) जोधपुर, नागौर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, बूंदी, टोंक, जयपुर, सवाईमाधोपुर, बारां।
यलो अलर्ट : (64 से 115 एमएम तक) : जैसलमेर, राजमसंद, डूंगरपुर, बीकानेर, चित्तौडगढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, बूंदी, टोंक, जोधपुर, दौसा, अलवर, करौली, सीकर, कोटा, भरतपुर।