जयपुर

राजस्थान में जून में अंतिम सप्ताह तक मानसून की एंट्री

Weather Forecast Rajasthan: 3-4 दिन में केरल तट पर दस्तक देगा मानसून, प्रदेश में अगले दो तीन दिन अंधड़-बारिश संभव, पारे में बढ़ोतरी व मौसम शुष्क रहने के आसार

जयपुरJun 05, 2023 / 11:08 am

anand yadav

weather

जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में जारी अंधड़-बारिश का दौर आगामी दो तीन दिन जारी रहने वाला है। माना जा रहा है कि इसके बाद करीब सप्ताहभर प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारे में बढ़ोतरी होने व मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पश्चिमी सतही गर्म हवा चलने पर दिन में झुलसाती गर्मी प्रदेशवासियों को परेशान कर सकती हैं।
दूसरे पखवाड़े से प्री मानसून एक्टिविटी
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आगामी 10 जून के आस पास फिर से प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने पर अंधड़- बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका है। इसके साथ ही जून के पहले पखवाड़े के अंत तक यानि 15 जून से प्रदेश में मानसून पूर्व बारिश का दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है। जिसके चलते जून माह के दूसरे पखवाड़े में फिर से गर्मी के तेवर नरम रहने के आसार हैं।
दिल्ली एनसीआर से पहले प्रदेश में मानसून की दस्तक
दिल्ली मौसम केंद्र ने आगामी 30 जून तक दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में दक्षिण पश्चिमी मानसून की दस्तक देने का पूर्वानुमान जताया है। ऐसे में यदि परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो राजस्थान में भी जून माह के अंतिम सप्ताह में दक्षिण-पश्चिमी मानसून की एंट्री होने की संभावना है।
आसमान से सप्ताहभर आग बरसने की आशंका
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश में अंधड़-बारिश का दौर अगले दो तीन दिन में कमजोर पड़ने की आशंका है। जिसके चलते फिर से प्रदेश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में गर्मी के रफ्तार पकड़ने की आशंका है। राजधानी जयपुर में भी दिन में धूप की तपिश शहरवासियों को परेशान कर रही है। सूर्योदय के साथ ही गर्मी का अहसास शहर के बाशिंदों को हो रहा है। हालांकि दिन में छितराए बादलों की आवाजाही रहने के संकेत मौसम केंद्र ने दिए हैं लेकिन दिन और रात में पारे में बढ़ोतरी होने की भी आशंका है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में जून में अंतिम सप्ताह तक मानसून की एंट्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.