नागौर जिले में प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शनिवार सुबह मावठ बरसी। शाम को जिले के खींवसर उपखंड क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में ओलावृष्टि हुई, जिससे क्षेत्र में फसलें खराब हो गईं। काफी देर तक गिरे ओलों के कारण के बाद यहां सफेद चादर बिछी नजर आई।
सवाईमाधोपुर जिले में पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर से सक्रिय होने के चलते शनिवार को जिले सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम में फिर से अचानक बदलाव आया। सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा और ठंडी हवाओं ने गलन को और बढ़ा दिया। हालांकि दोपहर बाद हल्की धूप खिली, लेकिन शीतलहर चलने से सर्दी से राहत नहीं मिल पाई। वहीं शहर सहित जिले के कुछ स्थानों पर हुई हल्की बूंदाबांदी ने सर्दी को और बढ़ा दिया। इस दौरान दिनभर गलन का अहसास होता रहा। लोग गर्म कपड़ों से लिपटे नजर आए।
जयपुर समेत 10 से ज्यादा जिलों में बूंदाबांदी शीतलहर से सर्दी के तीखे तेवर
जयपुर। हिमालय तराई क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तर भारत कई राज्यों समेत प्रदेश में मावठ का दौर शुरू हो गया है। बारिश के साथ तेज गति से चल रही शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है। वहीं कुछ जिलों में छाए घने कोहरे से जनजीवन थम गया है। ट्रेन, हवाई सेवाएं प्रभावित रही वहीं हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। मौसम विभाग ने आज और कल 15 से अधिक जिलों में शीतलहर चलने और कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया हैं
मावठ से किसानों के चेहरे खिले
प्रदेश में गुलाबीनगर समेत पाली, अजमेर, सीकर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में आज तडक़े से लेकर सुबह तक रिमझिम बौछारें गिरी। मावठ से रबी की फसलों को फायदा पहुंचेगा जिसके चलते किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।गुलाबीनगर में पलटा मौसम
जयपुर में मावठ के अलावा तेज गति से चली शीतलहर से हाडक़ंपाने वाली सर्दी के चलते लोग सुबह देर तक घरों में दुबके रहे। सुबह हालांकि आसमान साफ रहा और तेज गति से हवाएं चली लेकिन चढ़ते दिन के साथ ही शहर में बादलों ने डेरा डाला और परकोटा समेत कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी ने मौसम का मिजाज सर्द कर दिया। वीकेंड पर शहर के पर्यटन स्थल भी पर्यटकों से सुबह से गुलजार रहे। मौसम का लुत्फ उठाने के लिए लोगाकें का हुजूम नजर आया।
घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार
उत्तर भारत में छाए घने कोहरे के चलते अब ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने लगा है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में संचालित दो ट्रेनों को आज लिंक रैक मिलने में देरी के चलते रिशेड्यूल किया गया हैंउत्तर पश्चिम रेलवे सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि लिंक रैक में देरी के कारण शनिवार को जैसलमेर से गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर- काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेक अपने निर्धारित समय दोपहर 2.30 बजे के स्थान पर एक घंटा देरी से यानि दोपहर 3.40 बजे रवाना होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12413 अजमेर जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस आज अजमेर से अपने निर्धारित समय दोपहर 2.10 बजे के स्थान पर 10 घंटे देरी से देर रात 12.10 बजे रवाना होगी।