
जेएलएन मार्ग पर हल्की बारिश।
जयपुर. राजस्थान में मौसम अचानक बदला है। आसमान में छितराए बादल छाए हुए हैं। पिछले करीब 15-20 दिन से चल रहा उमस का दौर अब खत्म होने की संभावना है। उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी व पश्चिम बंगाल, उड़ीसा तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। इस सिस्टम के असर से अगले दो-तीन दिन राजस्थान के करीब १५ जिलों में बारिश की संभावना बनी है। राजधानी जयपुर में शुक्रवार शाम और आज सुबह कई जगहों पर छितराई बारिश हुई। प्रदेश में कई अन्य स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। राजधानी जयपुर समेत अलवर, भरतपुर, दौसा समेत पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार बारिश का यह दौर पांच दिन तक रहेगा। जयपुर में आज सुबह हल्की बूंदाबांदी और बारिश से सुबह का मौसम खुशगवार हो गया। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। आने वाले दिनों में भी आमजन को गर्मी से राहत मिलेगी।
हल्की बारिश की संभावना
आज जयपुर, दौसा, झुन्झुनू, नागौर, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी और कोटा जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान की मानें तो अभी मानसून ट्रफ लाइन हिमालय के तलहटी की और बनी हुई है। वहीं उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके आगामी 12 घंटे में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। जिससे धीरे-धीरे एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। आसमान में छितराए बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।
Published on:
19 Aug 2023 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
