जयपुर

राजस्थान के 10 से ज्यादा जिलों में पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम

– ओडिशा के पास बने सर्कुलेशन तंत्र से प्रदेश में पलटा मौसम

जयपुरJun 09, 2023 / 02:39 pm

MOHIT SHARMA

Clouds, rain

जयपुर. प्रदेश में इस बार गर्मी के मौसम में लू का असर कम रहने वाला है। बंगाल की खाड़ी में लगातार बन रहे चक्रवाती तंत्र से प्रदेश तक पहुंच रही समुद्री हवाओं ने गर्मी के तेवर नरम कर दिए हैं। वहीं माना जा रहा है कि आगामी दिनों में भी प्रदेश के कई इलाकों में अंधड़ चलने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। ऐसे में पारे की बढ़ती रफ्तार भी इस बार गर्मी में सुस्त रहने वाली है।
लू बेअसर, पारे में उतार-चढ़ाव

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश में अब तक दर्जनभर से ज्यादा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए हैं। बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही समुद्री हवा से आर्द्रता मिलने पर प्रदेश में बारिश- अंधड़ का दौर सक्रिय रहा है। हवा में नमी बढऩे पर दिन और रात के तापमान भी सामान्य या उसके आस पास ही दर्ज हो रहा है। अंधड़- बारिश के चलते इस बार प्रदेश में लू का दौर सुस्त है। हालांकि माना जा रहा है कि अगले पखवाड़े में एक दो बार अधिकतम तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच रहने की आशंका है। लेकिन मानसून पूर्व बारिश का दौर सक्रिय होने पर फिर से पारे में गिरावट दर्ज होने का पूर्वानुमान है।
साइक्लोनिक सर्कुलेशन से फिर अंधड़- बारिश
प्रदेश में इस बार जून में भी लू का दौर थमा रहा है। अंधड़- बारिश होने पर झुलसाने वाली गर्मी से अभी आंशिक राहत मिल रही है। बीते 24 घंटे में ओडिशा के पास बने सर्कुलेशन सिस्टम और बंगाल की खा?ी से आ रही नर्म हवा से राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में मौसम ने पलटा खाया। देर रात तेज हवा संग बारिश की बौछारों से रात के तापमान में आंशिक गिरावट भी दर्ज हुई।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दिनों में भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में धूलभरी हवा चलने और छिटपुट बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

कई जिलों में आज भी अंधड़- बारिश का दौर
जयपुर मौसम केंद्र ने आज जयपुर समेत टोंक,सीकर, चूरू, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर और भरतपुर जिले में 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से धूलभरी हवा चलने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के 10 से ज्यादा जिलों में पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.