इन जिलों में तेज अंधड़ और बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार दोपहर तात्कालिक चेतावनी जारी की है। यह अलर्ट शाम चार बजे से अगले तीन घंटे तक मान्य रहेगा। अलर्ट के अनुसार चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिले में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चलेंगी, जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर के बीच रहने का अनुमान है। वहीं बारां, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिले में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन व तेज हवाएं चलेंगी, जिसकी रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर के बीच रहने का अनुमान है।
ऐसा रहेगा आगे का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आगामी दिनों में ज्यादातर भागों में आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। हालांकि दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। वहीं उत्तरी भागों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने और 12-15 जून के दौरान बीकानेर, भरतपुर संभाग में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने तथा कहीं-कहीं हीटवेव चलने की संभावना है।