जयपुर

Weather Update: अब बदलेगा मौसम का मिजाज, आज से इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

Weather Update: जयपुर शहर में एक दिन पहले तेज हवा के साथ हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट हुई। हालांकि, बुधवार को उमस अपेक्षाकृत अधिक रही। इसके बावजूद तापमान ऊपर नहीं चढ़ा।

जयपुरSep 07, 2023 / 12:32 pm

Nupur Sharma

Weather Update: जयपुर शहर में एक दिन पहले तेज हवा के साथ हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट हुई। हालांकि, बुधवार को उमस अपेक्षाकृत अधिक रही। इसके बावजूद तापमान ऊपर नहीं चढ़ा। अधिकतम तापमान में 2.2 डिग्री की गिरावट हुई। एक दिन पहले जहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री था, वह गिरकर 34.8 डिग्री पर आ गया। दिन में उमस के बाद शाम को आसमान में बादल घिर आए। आंधी चली और कुछ जगह हल्की बरसात भी हुई तो कहीं केवल बूंदाबांदी हुई। इससे गर्मी से फिर राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार आज फिर बारिश की संभावना बन रही है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में मानसून रिटर्न्स, जयपुर समेत 4 संभाग में मानसून सक्रिय

इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने जयपुर समेत कोटा, उदयपुर, भरतपुर और अजमेर जिले में आज मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं आज और कल कोटा और उदयपुर संभाग में एक दो दिन कई स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी भी मौसम केंद्र ने जारी की है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में अगले दो तीन दिन छिटपुट बौछारें गिरने की संभावना है।

अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम
8 सिंतबर- अजमेर, अलवर, बांसवाडा, बारां, भरतपुर, भीलवाडा, बूंदी, चिंत्तौडगढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना।

यह भी पढ़ें

बारिश से राहत, धौलपुर में 27 एमएम बरसात रिकॉर्ड

9 सिंतबर- अजमेर, अलवर, बांसवाडा, बारां, भरतपुर, भीलवाडा, बूंदी, चिंत्तौडगढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना।

10 सिंतबर- बांसवाडा, बारां, बूंदी, चिंत्तौडगढ़, डुंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना।

Hindi News / Jaipur / Weather Update: अब बदलेगा मौसम का मिजाज, आज से इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.