scriptWeather Alert: अब बंगाल की खाड़ी से उठेगा तूफान, आने वाले दिनों में होने वाला है ऐसा, मौसम विभाग ने दिए संकेत | Weather Alert: Storm Will Rise From Bay Of Bengal, IMD Department Issue Weather Forecast | Patrika News
जयपुर

Weather Alert: अब बंगाल की खाड़ी से उठेगा तूफान, आने वाले दिनों में होने वाला है ऐसा, मौसम विभाग ने दिए संकेत

Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में आगामी कुछ दिनों में तूफान उठने वाला हैं। हालंकि मई के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम कूल कर दिया है। आमतौर पर मई में लू और गर्मी का प्रकोप रहता है लेकिन इस बार विक्षोभ के असर से हुई बारिश ने गर्मी कम कर दी है।

जयपुरMay 07, 2023 / 09:47 am

Akshita Deora

weather

जयपुर. Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में आगामी कुछ दिनों में तूफान उठने वाला हैं। हालंकि मई के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम कूल कर दिया है। आमतौर पर मई में लू और गर्मी का प्रकोप रहता है लेकिन इस बार विक्षोभ के असर से हुई बारिश ने गर्मी कम कर दी है। यही कारण है कि अब तक तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रहा है। हालांकि शुक्रवार को सुबह से सूर्य देव के तेवर थोड़े तल्ख नजर आए तो अब तक बंद एसी और कूलर फिर चल पड़े हैं। दोपहर बाद आसमान में बादल घिर आए और तेज हवा चली। करीब 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। परकोटे सहित कुछ स्थान पर हल्की बारिश हुई। जिसके कारण मौसम सुहावना हो गया।

यह भी पढ़ें

12 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, अगले तीन दिन अब होने वाला है ऐसा, मौसम विभाग ने दे दिए संकेत

दिन के तापमान में 2 डिग्री की हुई बढ़त
इधर, शुक्रवार का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार के मुकाबले तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। वहीं, न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 24.5 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार को भी मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। रविवार से मौसम बिल्कुल शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें

भीषण गर्मी के महीने में छाया सर्दियों जैसा कोहरा, अगले 7 दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ALERT

तूफान का यहां होगा असर
बंगाल की खाड़ी से आगामी कुछ दिन में उठने वाले तूफान का असर राजस्थान में दिखने के आसार कम हैं। ऐसे में यहां मौसम शुष्क ही रहेगा। यह अंडमान के क्षेत्र में बन रहा है। ऐसे में इसका असर उत्तर और पूर्व के प्रदेशों में पड़ेगा। मौसम विभाग ने बताया कि इसका प्रभाव उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर पड़ेगा हालांकि राजस्थान पर इसका असर ज्यादा नहीं दिखेगा। राजस्थान में पछुआ हवाओं के कारण प्रभाव कम हो गया।

 

https://youtu.be/DoTVdY7TTAI

Hindi News / Jaipur / Weather Alert: अब बंगाल की खाड़ी से उठेगा तूफान, आने वाले दिनों में होने वाला है ऐसा, मौसम विभाग ने दिए संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो