आकाशीय बिजली से सावधानी बरतें
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, वर्तमान 26 नवंबर, दोपहर 3 बजे सैटेलाइट चित्र के अनुसार दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली, बारिश की व कहीं-कहीं ओलावृष्टि का दौर जारी है। मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के समय सावधानी बरतें।
मेघगर्जन संग बारिश की प्रबल संभावना
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आज 26 नवंबर को जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश हो रही है। उदयपुर, जोधपुर संभाग में मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि व तेज हवाएं 30-40 kmph चलने की संभावना है। बीकानेर, जयपुर संभाग में बादल छाने व कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। 27 नवंबर को कोटा, भरतपुर, अजमेर व जयपुर संभाग में बारिश जारी रहने की संभावना है।