मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जोधपुर,बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर,कोटा व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश पाली के रायपुर में 61मिलीमीटर और पूर्वी राजस्थान के झालावाड़ के पचपहाड़ व चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी में 64-64 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं दौसा के महुआ में 62 मिमी बारिश हुई। झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला तथा निचले इलाकों में जलभराव हो गया। महुवा के बाजार में जेसीबी से पानी की निकासी की गई।
यह भी पढ़ें