पानी में बह गई रोडवेज बस
मालपुरा क्षेत्र के टोरडी गांव के समीप सोमवार देर रात एक रोडवेज पानी में बह गई। इसमें चालक की मौत हो गई। वहीं सोमवार शाम क्षेत्र में बही एक महिला व एक युवती की तलाश अभी तक जारी है। पुलिस के अनुसार टोरड़ी सागर की अधिक की चादर चलने से पानी का बहाव सडक़ पर बहुत तेज हो गया, जिसमें देर रात रोडवेज बस को लेकर चालक मुकेश कुमार निवासी दत्तोब टोडारायसिह से आ रहा था। एक टायर चादर के तेज बहाव में पुलिया से नीचे उतर जाने बस पानी में फंस गई।Bisalpur Dam : झमाझम बारिश के बीच बीसलपुर बांध से आई अच्छी खबर, इतना आया पानी
नागौर के भटनोखा में महान ढहा, बालक की मौत
नागौर जिले के मूण्डवा उपखंड क्षेत्र के भटनोखा गांव में बारिश के दौरान सुभाष मेघवाल का मकान ढह गया, जिसमें दो बच्चों सहित तीन जने घायल हो गए। ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से तीनों को बाहर निकाला। घटना में घायल आठ वर्षीय बालक मोहित की स्थिति गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए नागौर भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।रपट पर पानी के बहाव में युवक बहा, 18 जने पानी से घिरे
पाली जिले का खारड़ा बांध ओवरफ्लो होने के बाद बांडी नदी में पानी चलने से जोधपुर जिले की लूनी तहसील के कई गांव मंगलवार को जलमग्न हो गए। कांकाणी में गोदारों की ढाणी के पास रपट में एक युवक बह गया। वहीं, करन्याली गांव में 18 से अधिक ग्रामीण पानी से घिर गए। पुलिस के गोताखोर पानी में बहे युवक व पानी से घिरे लोगों को रेस्क्यू करने में जुटे हुए हैं। ग्राम पंचायत सतलाना के करन्याली गांव में बांडी नदी का पानी घुस गया। ढाणियों में रहने वाले करीब 18 ग्रामीण पानी से घिर गए।राजस्थान में अतिभारी बारिश; वाहन बहे, मकान ढहे, ट्रेन रुकी, रास्ते बंद, आया नया अलर्ट
खाळ में बहने से बालक की मौत
बूंदी हिंडौली के दबलाना थाना क्षेत्र के ग्राम बालापुरा में सोमवार शाम को नहाते समय एक एक बालक की खाल में बह जाने से डूबने से मौत हो गई। थाना प्रभारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि बालापुरा निवासी तेरह वर्षीय चीनू पुत्र कदीर नहाते समय पैर फिसलने से खाह में बह गया।आगे क्या
मौसम विभाग के अनुसार चौबीस घंटे के दौरान अजमेर, अलवर, भरतपुर, जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश होगी। जबकि सीकर, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में मौसम के साफ रहने की संभावना है। आठ व नौ अगस्त को सीकर सहित कई जगह तेज बारिश होने के आसार है।Hindi News / Jaipur / Weather Alert : राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश से बिगड़े हालात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट