
Weather Alert
Weather Alert : जयपुर। अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ तीन दिन बाद 15 जून को गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ व इसी से सटे पाकिस्तानी इलाके पर पहुंचेगा। इसके असर से राजस्थान में भी आंधी-बरसात की स्थिति रहेगी। मौसम विभाग के अभी तक के पूर्वानुमान के अनुसार कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
साथ ही तापमान में 8-10 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। वहीं प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही मौसम शुष्क हो गया है। कई दिन से मौसम केन्द्रों पर हवा में नमी और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में सिस्टम का सर्वाधिक असर 16-17 जून को रहेगा। 16 जून को यह डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा। इसके असर से 14 जून से जोधपुर-उदयपुर संभाग के जिलों में आंधी-बारिश शुरू हो सकती है। 16-17 को इसका क्षेत्र बढ़ेगा, साथ ही सिस्टम की तीव्रता भी बढ़ेगी। पूर्वानुमान के अनुसार कुछ स्थान पर भारी बारिश भी हो सकती है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
आगे क्या
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी फोरकास्ट में 12 और 13 जून को गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, अलवर और बीकानेर में बारिश की संभावना है। शेष प्रदेश में गमी व उमस का जोर रहेगा। वहीं 14 जून से राज्य के दक्षिण-पश्चिम हिस्सों चक्रवात के असर से उदयपुर, जोधपुर संभाग में मौसम बदल सकता है। वहीं सिरोही, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, जालोर, बाड़मेर, पाली और बाड़मेर जिले में तेज हवा चलने की संभावना है।
Published on:
12 Jun 2023 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
