
लूट के लिए तीन हजार रुपए में लाया था हथियार
खोह नागोरियान थाना पुलिस ने लूट की वारदात करने आए दो बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो देशी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह आगरा से तीन हजार रुपए में देशी कट्टे लेकर आए थे। यहां पर वह फागी में एक जने से लूटपाट करने वाले थे। वह अपने मकसद में कामयाब हो पाते उससे पहले पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। आरोपी शातिर बदमाश है, इनमें एक आरोेपी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बेताया कि गिरफ्तार आरोपी अविनाश शर्मा (३०) पुत्र रामकिशन तेलीपाडा चौडा रास्ता माणक चौक हाल इंदिरा गांधी नगर खोह नागोरियान और बनवारी लाल योगी (२३) पुत्र बाबूलाल गांव झोल जमवारामगढ़ जयपुर ग्रामीण का रहने वाला हैं। डीसीपी ने बताया कि शहर में लगातार हो रही चोरी, लूट को देखते हुए एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार, एसीपी देवी सहाय और थानाधिकारी मनोहरलाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम के कांस्टेबल दिनेश कुमार और हरूराम की सूचना पर आरोपी बनवारी लाल और अविनाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो देशी कट्टे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी जयपुर में बड़ी वारदात करने आए थे। पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। आरोपी अविनाश के खिलाफ कानोता, खोह नागोरियान, झोटवाड़ा, माणक चौक और ट्रांसपोर्ट नगर में आर्म्स एक्ट, मारपीट और हत्या के मामले दर्ज हैं। आरोपी बनवारी लाल योगी के खिलाफ खोह नागोरियान में मारपीट का मामला दर्ज हैं।
Published on:
25 Feb 2022 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
